मैट्रो प्लस से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
झारखंड, 27 जुलाई: बरसात के इन दिनों में जहां जगह-जगह पौधारोपण किये जा रहे हैं, वहीं झारखंड प्रदेश का एक मंत्री ऐसा भी है जो बरसात के मौसम में बजाए पौधे लगाने के पौधों का पानी दे रहा है। मजेदार बात तो यह है कि बरसात में पौधों को पानी देते वक्त सरकारी अमला मंत्री महोदय को बरसात में भीगने से बचाने के लिए छाते लिए खड़ा है।
अखबारों में छपने के लिए बरसात में पौधारोपण करने की बजाय पौधों को पानी देकर मंत्री महोदय ने वाह-वाही लूटने की बजाए अपनी किरकिरी करवा डाली।
previous post