Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मेयर सुमन बाला ने सिविल अस्पताल को सौंपी शव वाहनों की चाबियां

मैट्रो प्लस से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 जुलाई: जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव समीरपाल सरो के दिशा-निर्देशानुसार सोसायटी की ओर से जिले के बी.के. अस्पताल को नगराधीश सतबीर मान ने 8 लाख 16 हजार रूपये की लागत के दो शव वाहन उप-सिविल सर्जन डॉ० अनूप कुमार को चाबी भेंट करके प्रदान किए। इस मौके पर फरीदाबाद नगर-निगम की महापौर सुमन बाला भी विशेष रूप से उपस्थित थी।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जिला के सामान्य अस्पताल में शव वाहन की कमी होने के वजह से शवों को लाने ले जाने में कठिनाई महसूस हो रही थी। उपायुक्त श्री सरो ने संज्ञान लेते हुए इस समस्या का तुरन्त समाधान किया है। सोसायटी की ओर से मारूति इको गाड़ी के रूप में खरीद करके तैयार किए गए प्रत्येक वाहन पर लगभग 4 लाख 8 हजार रूपये की लागत आई है। आवश्यकता पडऩे पर कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर-108 पर सम्पर्क करके इन वाहनों की नि:शुल्क सेवा प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि इन वाहनों का पूरा संचालन खर्च जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा ही वहन किया जायेगा।
महापौर सुमन बाला ने इस नेक कार्य के लिए जिला प्रशासन के मुखिया उपायुक्त श्री सरो का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस संबंध में आवश्यकता पडऩे पर नगर-निगम की ओर से भी सुविधा जुटाने में कसर नहीं रहने दी जायेगी। उप सिविल सर्जन डॉ० अनूप कुमार ने नगरधीश सतबीर मान तथा महापौर सुमनबाला का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी.बी. कथूरिया, कार्यक्रम अधिकारी गौरव रामकरण व अरविन्द कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ० हेमन्त व डॉ० गीता पालिया सहित कई अन्य चिकित्सकगण एवं संबन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।


Related posts

The Modern School में उपायुक्त द्वारा पौधारोपण किया गया

Metro Plus

निगमायुक्त सोनल गोयल के निर्देश पर 210 लोगों के चालान किए गए

Metro Plus

मानव रचना में 7वीं एनुअल गल्र्स Sports मीट का आयोजन

Metro Plus