Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब तथा कुंदन वैली स्कूल ने हरित फरीदाबाद अभियान के तहत किया पौधारोपण

मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 29 जुलाई: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन तथा कुंदन ग्रीन वैली स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से हरित फरीदाबाद अभियान के तहत स्कूल प्रांगण में छायादार पौधे लगाकर उन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक मूलचन्द शर्मा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधा लगाने ही औपचारिकता नहीं होनी चाहिए, अपितु उन्हें उन्हें हरा-भरा वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल करना जरूरी है। इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं है। उनके विधानसभा क्षेत्र में इस बार हजारों की संख्या में पौधारोपण का पुनीत कार्य चल रहा है। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन तथा कुंदन ग्रीन वैली स्कूल द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में पौधारोपण करने पर उनका आभार प्रकट किया। अतिथियों का स्वागत फूल-मालाएं पहनाकर एवं पौधे देकर किया गया।
इस मौके पर रोटरी क्लब के प्रधान नवीन गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर, कुंदन स्कूल के डॉयरेक्टर एवं रोटरी क्लब के सदस्य भारत भूषण शर्मा, दीपक यादव, संजय अत्री, सौरभ मित्तल, कुंदन कालोनी के मास्टर तेजपाल, रामप्रसाद तहसीलदार, संत हुड्डा, अधिवक्ता नरेश, कौशल चंद, अशोक शर्मा आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।
इस अवसर पर क्लब के सदस्य एवं स्कूल के निदेशक भारत भूषण शर्मा ने कहा की विधायक महोदय ने स्कूल प्रबंधन से 100 वृक्ष लगाने की मांग की और उन्होंने इससे भी आगे बढ़ते हुए 110 वृक्ष लगाने का वायदा करते हुए कहा कि हम 110 ट्री गार्ड बना कर तीन वर्षो तक इनका संरक्षण करेंगे। ताकि ये छोटे-छोटेे पौधे विशाल वृक्ष बनकर हमें छाया एवं फल-फूल प्रदान करें।
विद्यालय के चेयरमैन शिवलाल शर्मा ने पौधारोपण के महत्व को दर्शाते हुए कहा की आज ग्लोबल वार्मिंग का सबसे बड़ा कारण वृक्षों का अभाव है। हमने अपनी सुख-सुविधा के लिए वृक्षों को काटना तो शुरू कर दिया है, लेकिन उनको लगाने में कोई रूचि नहीं दिखाते है जोकि आज समय की जरूरत है।

 

 


Related posts

सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर दुपहिया वाहन चालकों की मृत्यु क्यों होती है? जानें वजह!

Metro Plus

एक ही बारिश ने खोली प्रशासन व सरकारों के दावों की पोल: सुमित गौड़

Metro Plus

लिंग्याज नर्सिंग कॉलेज में मनाया विश्व एड्स दिवस

Metro Plus