Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विपुल गोयल ने किया बल्लभगढ़ की गंदी गौशाला का निरीक्षण

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 29 जुलाई: गौसेवा सरकार की जिम्मेदारी के साथ हमारी संस्कृति भी है। इसीलिए गायों की सेवा के लिए सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ऊंचा गांव की नंदी गौशाला का निरीक्षण करते हुए व्यक्त किए। विपुल गोयल ने गोशाला में हालात सुधारने के लिए हो रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने नंदी गौशाला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपये और सरकार की तरफ से 2 लाख रूपये महीना और 2 चौकीदारों की व्यवस्था करने की भी घोषणा की।
विपुल गोयल ने कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बात कर 100 बैलों को यहां से दूसरी गौशालाओं में स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए। गौशाला प्रबंधकों ने दलदल होने पर सफाई दी कि मुख्य सड़क से नीचे होने के कारण बरसात में पानी गौशाला में आ जाता है तो विपुल गोयल ने गौशाला परिसर को ऊंचा करने के लिए भराव करने के भी निर्देश दिए। विपुल गोयल ने कहा कि गौशाला में समस्याओं का मामला संज्ञान में आने के बाद तुरंत प्रभाव से सरकार ने यहां सफाई और चारे की व्यवस्था दुरूस्त करने का कार्य किया है।
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से गौशाला में जरूरी निर्माण कार्यों का बजट बनाकर देने के लिए भी निर्देश दिए। वहीं 4 गायों की मौत पर विपुल गोयल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं उद्योग मंत्री ने प्रदेश में गौशालाओं की संख्या बढ़ाने के लिए सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग की अपील की।
इस मौके पर विपुल गोयल के साथ बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, समाजसेवी आर.एस. गांधी, बिजेंद्र सागरपुर विजय शर्मा और राकेश सूरी विशेष तौर पर मौजूद रहे।


Related posts

बाईक रैली निकालकर रोटरी व जिला प्रशासन ने प्लाज्मा डोनेशन के लिए किया लोगों को जागरूक।

Metro Plus

Savitri Polytechnic for Women में छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

Metro Plus

नगर निगम हल्दीराम के खिलाफ दर्ज कराएगा FIR

Metro Plus