Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शिवालिक प्रिंट्स ने कर्मचारियों को बांटे 15 हजार लखनवी आम के पौधे

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 जुलाई: लखनऊ की लखनवी तहजीब की तरह ही लखनवी आम के लिए भी एक अलग पहचान है। लेकिन अब उसी लखनवी आम को आने वाले वक्त में फरीदाबादी आम के नाम से भी जाना जाएगा। फरीदाबाद में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली शिवालिक कंपनी के मालिकों ने अपने कर्मचारियों को 15000 लखनवी आम के पौधे बांटने की योजना बनाई है। जिसकी पौधे वितरित कर इसकी शुरुआत की गई।
फरीदाबाद में शिवालिक प्रिंट्स कंपनी द्वारा पूरे जिले में सबसे ज्यादा 15000 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। इस कंपनी के मालिकों ने एक नई पहल करते हुए अपने सभी कर्मचारियों को लखनऊ से मंगाए गए लखनवी आम के पौधे वितरित करने शुरू किए हैं। सभी कर्मचारियों को आम का पेड़ देकर उसे लगाने के साथ-साथ एक शपथ पत्र भी लिया गया है। जिसमें आम के पेड़ की देखभाल करने की जवाबदेही लिखी हुई है।
कंपनी के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि हरियाणा की ढाई करोड़ जनता के लिए ढाई करोड़ पौधे लगाने की सरकार ने योजना बनाई है, उसी कि राह पर चलते हुए कंपनी प्रबंधन ने शहर में फलदार पौधे लगाने की योजना बनाई है और इसी के तहत लखनऊ से प्रत्येक कर्मचारी के हिसाब से 15000 आम के पौधे मंगवाए हैं। जो पूरे फरीदाबाद में लगाए जाएंगे इसकी शुरुआत कंपनी में कर्मचारियों को पौधे वितरित करके की गई है।
वहीं शिवालिक प्रिंट्स के डॉयरेक्टर मुकेश अग्रवाल का कहना है कि पौधा बेशक लखनवी आम का हो, लेकिन अब इसमें फरीदाबाद की मिट्टी और पानी भी जुड़ जाएगा। जिसके बाद यह फरीदाबादी आम के रूप में जाना जाएगा।
कंपनी महाप्रबंधक राजपाल सिंह गिल का कहना है कि कंपनी ने कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि वह आम के पौधे को लगाकर उसके साथ अपनी एक सेल्फी खींच कर कंपनी में जमा कराएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पौधा बर्बाद ना हो।



Related posts

जिंदगी से जंग हारे वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री एवं पत्रकार रहे अटल बिहारी वाजपेयी का निधन

Metro Plus

ओउम् नाम का जाप करने से शिव भोले प्रसन्न होते है: व्यास पालन्दे महाराज

Metro Plus

छठ पूजा से पहले होगी यमुना की साफ-सफाई: ADC सतबीर मान

Metro Plus