Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा बहुत धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 31 जुलाई: मारवाड़ी युवा मंच द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि विधायिका सीमा त्रिखा एवं कार्यक्रम के चेयरमैन कमल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर के किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को एक सूत्र में पिरोते है और हमारी संस्कृति से हमारी पीढिय़ों को जोड़ के रखने का कार्य करते है।
इस अवसर पर मंच परिवार के सदस्यों एवं फरीदाबाद मॉडल स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी गीतों पर मन-मोहक नृत्य प्रस्तुत किए मुख्य आकर्षण तुर्की का तनोरा डांस रहा। मेधावी बच्चों को सम्मानित किया और मंच परिवार में नए सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजिका सुमिता केजरीवाल, नीतू गुप्ता, शर्मिला जैन, सविता टक्यार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, पूर्वअध्यक्ष रजित गुप्ता, दीपक तुलसियान, संजय गोयल, संजीव जैन, राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी अध्यक्ष विमल खण्डेलवाल, सचिव हुलाश गट्टानी, कोषाध्यक्ष श्रद्वा गोयनका, उपाध्यक्ष मनोज रूंगटा, अनिरुद्व गोयनका, मुकेश अग्रवाल, सहसचिव दिनेश गोयल, हिमांशु शर्मा, निकुंज अग्रवाल, मनीश अग्रवाल, दीपक केजरीवाल, वेदप्रकाश खण्डेलवाल, राजेन्द्र मूंधड़ा, मधुसुदन माटोलिया, जीवन गर्ग, प्रमोद चोटिया भारत विकास परिसद संस्कार के अध्यक्ष अनिल गर्ग, अमर खान एवं समाज की अन्य महिला शक्ति, बच्चे मौजूद रहे।

 


Related posts

Vidyasagar International स्कूल ने Inauguration Day समारोह में कॉमनवैल्थ Games पदक विजेताओं को दी शुभकामनाएं

Metro Plus

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 220 से अधिक जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया

Metro Plus

प्राईवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ 10 मई को हरियाणा अभिभावक एकता मंच द्वारा किया जायेगा आक्रोश प्रदर्शन

Metro Plus