Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब फरीदाबाद का इंस्टालेशन समारोह उड़ान धूमधाम से हुआ संपन्न

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 अगस्त:  फरीदाबाद के समस्त रोटरी क्लबों में वरिष्ठतम रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद का इंस्टालेशन समारोह उड़ान बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ। इसी के साथ क्लब के नवनियुक्त प्रधान रो० तेजिंदर भारद्वाज ने अपने क्लब सचिव संजय दुआ के साथ विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया। श्री भारद्वाज को निवर्तमान प्रधान राजेश ढल द्वारा कॉलर पहनाकर अपना कार्यभार उन्हें सौपा। पेशे से चार्टर्ड अकाउटेंट तेजिंदर भारद्वाज ने गत वर्ष क्लब को बतौर सचिव अपनी सेवाएं देते हुए बेहतरीन कार्य किये थे।
इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के गवर्नर रवि चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की उनके साथ पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा० एन सुब्रमनियन, संजय खन्ना, विनोद बंसल एवं आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनय भाटिया एवं सुरेश भसीन ने भी कार्यक्रम की शोभा बड़ाई।
इस मौके पर अपने उद्बोधन में डी.जी. रवि चौधरी ने सलाह देते हुए कहा कि क्लब के कार्यों में सभी प्रधानों को पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही ये भी कहा कि अपने क्लब के कार्यां में अधिकाधिक सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चिय की जानी चाहिए।
नवनियुक्त प्रधान तजिंदर भारद्वाज द्वारा क्लब के सदस्यों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने अपनी कार्यकारिणी से भी सभी का परिचय कराया। कार्यक्रम के दौरान सभी से एकत्र की गयी सनशाइन की राशि को दिव्यागों के उत्थान हेतु कार्य कर रही संस्था को प्रदान किया गया। समारोह की सम्पूर्ण व्यवस्था क्लब के पूर्व प्रधान व इंस्टालेशन चेयरमैन राजेश मेंदीरत्ता द्वारा की गयी।
इस मौके पर रो० पप्पूजीत सरना, मोहित भाटिया, अमित जुनेजा, अमरजीत लाम्बा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।


Related posts

Surajkund Mela, a crowd-puller on Sunday

Metro Plus

बेरोजगारी भत्ते हेतु 30 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन: DC

Metro Plus

भाजपा की सरकार में हरियाणा और विकास बहुत पीछे चला गया: गुलाम नबी

Metro Plus