Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 अगस्त: सैक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी के पावन पर्व को श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सुबह से ही बच्चे राधा, कृष्ण, गोपियां, सुदामा, बलराम की वेशभूषा में बहुत ही मनमोहक व सजीव छवि को उजागर किए हुए थे। उनकी नन्हीं सी मुस्कुराहट से ऐसे प्रतीत हो रहा था मानों सच में बाल कृष्ण का रूप धारण करके विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के प्रागण में अवतरित हो गए हों। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉॅऊन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्लब के सेक्रेटरी डॉ० सुमित वर्मा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर, क्लब के चार्टर सदस्य सुभाष जैन व भारत भूषण शर्मा मौजूद थे जिनका स्वागत बुक्के देकर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने किया।
कार्यक्रम के आरंभ में ग्रेड-2 के बच्चों ने सो जा कान्हा जऱा  गाने पर नृत्य किया। इसके पश्चात नर्सरी कक्षा के बच्चों ने राधिका गोरी  के गाने पर अपने नृत्य का प्रदर्शन किया तथा के.जी कक्षा के बच्चों ने मैया यशोदा  गाने पर अपने हाव-भाव के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की बचपन की लीलाओं को दर्शाया। प्रेप क्लास द्वारा रोल प्ले के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की झलकियां प्रस्तुत की गई। ग्रेड-1 के बच्चों ने जहां फिर भी दिल है हिंदुस्तानी.. गाने से सबकी प्रशंसा हासिल की वहीं ग्रेड-2 एवं ग्रेड-3 के छात्रों ने ये देश है वीर जवानों का… गीत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बच्चों को प्रेरित करते हुए मुख्य अतिथि नवीन गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के बारे में हम बचपन से सुनते आ रहे हैं और उनके द्वारा द्वापर युग में की गई लीलाओं को सुनकर बड़े हुए हैं। हम ये पौराणिक कहानियां कभी भूल नहीं सकते, क्योंकि यह कहानियां ही हैं जो श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें उन जैसे महान कार्य करने को प्रेरित करती हैं। ये बातें ही हमें जीने की सीख देती हैं। जीत और हार जिंदगी में होती रहती हैं। श्रीकृष्ण की जिंदगी में ये दोनों ही रहीं। लेकिन उनकी मुस्कान उनके चेहरे से कभी नहीं गई। उन्होंने अपनी इसी दिव्य मुस्कान के साथ अपने शरीर को छोड़ा था। उनकी यह बात जिंदगी में कैसी भी स्थिति आए हमेशा हंसी को नहीं खोना चाहिए। ऐसी ही अमिट सीख देती है।
बच्चों को प्रेरित करते हुए डॉ. सुमित वर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म बहुत ही असामान्य परिस्थितियों में हुआ। उनकी मां देवकी और पिता वासुदेव को मामा कंस ने कारागार में बंद करके रखा था। श्रीकृष्ण के पहले उनके 6 भाई-बहनों को कंस ने जन्म लेकर ही मौत की नींद सुला दिया। तब वासुदेव ने श्रीकृष्ण जी को ब्रज में मां यशोदा के यहां छोड़ आए। इससे हमें सीख मिलती है कि हमें पिछली परिस्थितियों को छोड़ कर आगे आने वाले हर क्षण को ऐसा बनाना चाहिए ताकि सभी उससे कुछ प्रेरणा ले सकें। इसी क्रम में स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि भगवान विष्णु के मानव अवतार श्रीकृष्ण दिव्यता से परिपूर्ण थे। उन्होंने पृथ्वी पर जितनी भी लीलाएं की, उनसे किसी न किसी विषम परिस्थिति से बाहर आने की सीख मिलती है। उनका जीवन ललित कलाओं जैसे कविता, संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला का खजाना था। इसलिए आज भी जब हम श्रीकृष्ण की लीलाओं को ग़ौर से सुनते हैं तो हमे खुशी मिलती है। जो हमें आगे बेहतर करने की प्रेरणा देती है।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने कन्हैया बनकर माखन चुराने के लिए मटकी को तोड़ा और माखन खाया।
स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने कहा कि इस पर्व का हमारे जीवन में बहुत महत्व है और यह पर्व में आपसी भाईचारे से रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हमें समाजहित में कार्य करना चाहिए और प्यार प्रेम से रहना चाहिए।
स्कूल की हेड मिस्ट्रेस ज्योति चौधरी ने धन्यवाद का प्रस्ताव देते हुए बच्चों को जन्माष्टमी की पावनता व महत्व को बताया और सभी बच्चों को स्टाफ सदस्यों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी।


Related posts

11 से 15 सितंबर तक महा जनसंपर्क अभियान: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

Green Automobiles अब ग्रीन Bajaj पर लगा ताला, MCF ने लगाई सील।

Metro Plus

K.L Mehta College में स्वच्छता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Metro Plus