Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया बेटियों के लिए रोजगार मेले का उद्वघाटन

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 अगस्त: बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना ही सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में 2 दिवसीय रोजगार मेले का उद्वघाटन करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि हरियाणा की बेटियां ही न्यू इंडिया की सफलता का आधार बनेंगी।
इस मेले में 18 कंपनियां शिरकत कर रही हैं जिनमें एम.एस. शाही एक्सपोर्ट, वमानी ओवरसीज, डिलाइट ग्रैंड होटल, अमेजन, यूरेका फोब्र्स, पीआईएसएल इंडिया, मोहिंद्रा प्रोडक्टस जैसी कंपनियां बड़े स्तर पर भर्तियां करेंगी। मुख्य रूप से इस रोजगार मेले में मैन्यूफैक्चरिंग, सेल्स, मार्केटिंग, रिटेल, कस्टमर सर्विस, एचआर, स्टेनोग्राफर, कम्पयूटर ऑपरेटर, ऑफिस सर्विस और टेलर जैसे ट्रेड में भर्तियां की जा रही हैं।
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने रोजगार मेले के उद्वघाटन के मौके पर रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू प्रक्रिया का मुआयना भी किया। उन्होंने सभी कम्पनियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों के लिए ऐसे रोजगार मेले भविष्य में भी लगते रहेंगे। उन्होंने इस रोजगार मेले में 500 से ज्यादा लड़कियों की नौकरी लगने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों का चयन नहीं हो पाऐगा उनकी डिटेल के आधार पर उन्हें भविष्य में लगने वाले रोजगार मेलों में भी आमंत्रित किया जाऐगा।
इस अवसर पर विपुल गोयल ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ बेटियों को नौकरी के अवसर देना भी हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियां प्रदेश की शान है और खेलों में, शिक्षा में आईएएस की परीक्षा से लेकर अंतरिक्ष तक हरियाणा की बेटियां देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा स्किल डेवलेपमेंट के द्वारा महिलाओं के लिए नए कोर्स शुरू करने के लिए भी सरकार योजनाएं लाने जा रही है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के दिशा-निर्देशन में यह मेला मुख्य रूप से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला और यस सेंटर द्वारा आयोजित किया गया है। रोजगार मेले के उद्वघाटन पर यूनाइटेड नेशन डेवलेपमेंट प्रोग्राम के चीफ क्लेमेंट सोवे ने भी इस मौके पर महिला सशक्तिकरण के लिए हरियाणा सरकार के प्रयासों की तारीफ है।
इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री, बीजेपी पार्षद सुभाष आहूजा, नरेश नंबरदार, छत्रपाल, सीही मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, आईटीआई के प्रिंसिपल गजेंद्र कुमार, वूमन आईटीआई की प्रिंसीपल सोनिका तक्षक, ए.के. अग्रवाल, सैंटी मलहोत्रा, अनीता पराशर, उद्योगपति जे.पी. मलहोत्रा, एच.एल. भूटानी, कृष्ण पहलवान, रविंद्र अत्री, यस सेंटर से आकाश श्री वास्तव, नवीन समेत कई गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी मौजूद रहे।


Related posts

क्राइम ब्रांच ने खूंखार गैंग के 4 सदस्यों को दबोच भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए।

Metro Plus

विधायक प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Metro Plus

एवन स्टील इंडस्ट्रीज ने किए फैब्रिकेटरों से किए अपने विचार सांझा

Metro Plus