Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि दिवस पर छात्र-छात्राओं को खिलाई टेबलेट

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
सराय ख्वाजा/फरीदाबाद 24 अगस्त: राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरीदाबाद की जूनियर रैडक्रास तथा सेंट जान एबुंलैंस बिग्रेड के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानाचार्य अंजु छाबड़ा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि दिवस पर विद्यालय के एक से उन्नीस वर्ष के सभी बच्चों को कृमि नष्ट करने की दवा के रुप में टेबलेट खिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के सेंट जान एबुंलैंस बिग्रेड अधिकारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि स्वास्थय विभाग के सहयोग से प्रधानाचार्य अंजु छाबडा,  वीरपाल पीलवान, बिजेन्द्र सिंह और तथा सभी कक्षाओं में अध्यापकों ने बच्चों को अलबेन्डेन्जोल की टेबलेट नि:शुल्क खिलवाई।
इस मौके पर रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि स्वास्थय विभाग द्वारा सभी सरकारी, प्राईवेट स्कूलों, आंगनवाडी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी बच्चों जिन में स्कूल न जा पाने वाले बच्चें भी है, उन्हें भी टेबलेट खिलाई जाएगी। मनचन्दा ने कहा कि यह अलबेन्डेन्जोल टेबलेट बच्चों में कुपोषण, थकान, अनीमिया को दूर करने में तथा शारीरिक एंव मानसिक विकास करने में सहायक होगी।
उन्होंने छात्रों को आगाह करते हुए बताया कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य को हमें जिम्मेदारी से करने की जरुरत है हमें खुले में शौच से परहेज करना, अपने आस-पास को साफ-सुथरा रखना, फलों व सब्जियों को साफ पानी से धोना, साफ एंव ढ़क्के हुए बर्तन वाला पानी पीना, अपने नाखूनों को काट कर छोटे रखना, पैरों में चप्पल व जूते पहनना तथा खाना-खाने से पहले व बाद में अपने हाथों को साफ रखना जैसी आदतों को विकसित करना है।
इस मौके पर अंजु छाबड़ा, रविन्द्र मनचन्दा, रेणु शर्मा, शारदा, रुप किशोर शर्मा, सरोज, वीरपाल पीलवान, देशराज गोला, विनोद अग्रवाल, संजय शर्मा, ब्रहम्देव यादव, पी.टी.आई. लोकेश आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।


Related posts

गांव बडख़ल में तेन्दुए ने बकरियों को मारा, पीडि़तों को मिले मुआवजा: धर्मबीर भड़ाना

Metro Plus

मेक इन इंडिया पर आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस की विवरणिका का विमोचन

Metro Plus

सामाजिक दायित्वों के प्रति युवाओं को होना होगा सजग: सुमित गौड़

Metro Plus