मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 अगस्त: उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में इंटर कॉलेज स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप का उद्वघाटन करते हुए कहा की पूर्व सरकारों ने फरीदाबाद में खेलों का बेड़ा गर्क करने का कार्य किया लेकिन अब जिस तरह से फरीदाबाद के खेल परिसर, कॉलेज और स्टेडियम का कायाकल्प किया जा रहा है। उससे इस बात में कोई शक नहीं कि आने वाले समय में फरीदाबाद के खिलाड़ी भी देश के लिए पदक जीत कर शहर का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर 4 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला वर्ग में 10 विश्वविद्यालयों के 80 कॉलेज शिरकत कर रहे हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि कुश्ती और कबड्डी हरियाणा की संस्कृति का हिस्सा हैं और इन खेलों के लिए जुनून हरियाणा के खून में है।
इस मौके पर उन्होंने हरियाणा के खिलाड़यिों और खेल नीति की भी जमकर तारीफ की। विपुल गोयल ने कहा कि हमारे प्रदेश की आबादी सिर्फ 2 फीसदी है लेकिन हमारे खिलाड़ी देश के लिए आधे से ज्यादा पदक जीतकर लाते हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए खिलाड़यिों को सुविधाएं दिलाने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
विपुल गोयल ने बताया कि पूर्व सरकारों ने फरीदाबाद में खेलों का स्तर ऊपर उठाने के लिए कुछ नहीं किया और अब बीजेपी सरकार ने खेल संस्थानों की सुध ली है। उन्होंने कहा कि सैक्टर-12 में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सिंथेटिक ट्रैक, राजा नाहर सिंह स्टेडियम के जीर्णोद्धार समेत कई बड़े कदम सरकार ने उठाए हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रिंसीपल डॉ० प्रीता कौशिक ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्वेता चौधरी, भारत केसरी नेत्रपाल हुड्डा, महाविद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज बलबीर दहिया, आरडी कौशिक, डॉ० शैलेश कौशिक, भगवान शर्मा और समाजसेवी आर.एस. गांधी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।