Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

विद्यार्थी जीवन में शिक्षक का अति महत्त्वपूर्ण स्थान होता है: नितिन वर्मा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 31 अगस्त: शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले सैक्टर-28 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक नितिन वर्मा ने शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए समाज में शिक्षक के लिए आवश्यक परिवर्तनों एवं तकनीकी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षक का अति महत्त्वपूर्ण स्थान होता है। शिक्षक अर्थात आचार्य अपने चरित्र से तथा समयानुकूल अपने ज्ञानवर्धन से छात्रों के सामने एक आदर्श उपस्थित करता है। प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिदिन नई क्रंातियों का सूत्रपात हो रहा है। पुराने ढर्रे पर चल रही शिक्षण सामग्रियों में प्रतिदिन परिवर्तन दृष्टिगोचर हो रहे हैं। ऐसे समय में शिक्षक को भी अपने आप को उन तकनीकि गतिविधियों में पारंगत करना चाहिए ताकि वह भारत के भविष्य को संवारने में अपना विशेष योगदान प्रदान कर सके। शिक्षक को छात्र के स्र्वागीण विकास को ध्यान में रखकर अपनी योजनाओं को मूर्तिरूप प्रदान करना चाहिए। शिक्षक का उद्वेश्य अपने छात्र की गुप्त प्रतिमा को निखारकर उसे प्रकट करने में योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम डॉ० सर्वपल्ली के इस शिक्षक वंदन के रूप में आयोजित शिक्षक को तभी सार्थक कर पाएंगे जब हमारे शिक्षक निष्पक्षता, सह्दयता तथा छात्रहित को सर्वोपरि मान राष्ट्र उत्थान में सहयोग करेंगे।
वंदन तुमको है बार-बार भारत के भाग्य विधाता हो।
हे अमित के विपुल कोष तुम विद्या ज्ञान के दाता हो।।



Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में 23 से होगी डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता

Metro Plus

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मासूम बच्ची के साथ हुए रेप व उसकी हत्या के विरोध निकाला कैंडल मार्चं

Metro Plus

Kundan Green Valley के बच्चों ने तलवारबाजी में परचम लहराया

Metro Plus