Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

महारानी वैष्णोदेवी मंदिर से भगवान गणपति को दी गई भावभीनी विदाई

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 सितंबर: महारानी श्री वैष्णोदेवी मंदिर संस्थान के तत्वावधान में गणपति विसर्जन बहुत धूमधाम से किया गया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया सहित सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों ने पहले भगवान गणपति की पूजा अर्चना की। इसके बाद भक्तों ने गणपति को विसर्जन के लिए भावभीनी विदाई दी।
इस मौके पर श्री भाटिया ने बताया कि मंदिर में भगवान गणपति की धूमधाम से स्थापना की गई थी। इस दौरान प्रतिदिन मंदिर में भगवान गणेश की भव्य पूजा अर्चना की जाती रही। प्रतिदिन मंदिर में भगवान गणपति की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था। उन्होंने बताया कि आज भगवान गणेश को सभी भक्तों ने विदाई दी और उनसे कामना की कि अगले वर्ष जल्दी आना और भक्तों को अपनी सेवा करने का सुनहरा अवसर प्रदान करना। इस अवसर पर मंदिर में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
भगवान गणपति विसर्जन के अवसर पर मंदिर में गिर्राजदत्त गौड़, कांशीराम भाटिया, वेद भाटिया, फकीरचंद कथूरिया, नेतराम गांधी, ज्योति, सरला, अनुज, मोहन, चिराग, प्रदीप, कांशी राम, कमलेश, बलबीर, बलजीत, अनिल भाटिया, रोहित, चिराग, विजय भाटिया, साहिल एवं विकास खत्री उपस्थित थे।


Related posts

सरकार के राडार पर हैं कांग्रेसी ललित नागर, छा सकते हैं संकटों के बादल

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ स्पोर्ट्स डे का आयोजन

Metro Plus

विपुल गोयल ने डीएलएफ सैक्टर-10 में सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

Metro Plus