Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

DGE Vinay Bhatia ने साईंधाम में Teachers Day पर किया गुरू की महिमा का गुणगान

साईंधाम में शिक्षक दिवस पर किया गया साईंधाम ज्ञान पुरस्कार-2017 का आयोजन
मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 सितंबर: रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर इलेक्ट (डीजीई) विनय भाटिया का कहना है कि मां-बाप हमें पैदा करते हैं इस दुनिया में लाते हैं, लेकिन इस दुनिया से जो हमारा असल परिचय कराते हैं वो होते है टीचर यानि अध्यापक। हमारे सबसे बड़े गुरू हमारे मां-बाप और अध्यापक होते हैं। गुरू की महिमा हमारे बचपन से ही शुरू हो जाती है। रोटेरियन भाटिया आज यहां शिरडी साईं बाबा टेम्पल सोसायटी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर साईंधाम में आयोजित साईंधाम ज्ञान पुरस्कार-2017 में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों व रोटेरिंयस को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रसिद्व उद्यमी रोहित भल्ला, डी.एन. कथूरिया, अरिहन्त जैन, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, मनोहर पुनयानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिनको कि वहां शॉल ओढ़ाकर व साईंबाबा की मुर्ति व प्लांट देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
DGE Vinay Bhatia का कहना था कि अच्छी शिक्षा मिलने का नतीजा ही है कि वो रोटरी जैसी इंटरनेशनल संस्था के डिस्ट्रिक गवर्नर के रूप में आज स्वयं आप लोगों के सामने खड़े है और पेशे से चार्टड एकाऊंटेंट हैं। उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्था में गुरू की बहुत बड़ी महिमा है। आज रोटरी और साईंधाम दोनों ही संस्थाएं समाजसेवा में अपने-अपने स्तर पर समाजसेवा में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ज्यादा कोई दुसरी बड़ी सर्विस नहीं हो सकती। वो भी उनके लिए जिनको उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० मोतीलाल गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समस्त शिक्षकवर्ग से आह्वान किया कि वो इस दिवस पर संकल्प ले कि वो विद्यार्थियों को ईमानदारी व पूर्ण समर्पण के साथ संस्कारिक शिक्षा दें जिससे बच्चे देश के आदर्श नागरिक बनें। साथ ही मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि उन्हें आज ह्द्वय से प्रसन्नता है कि शिरडी साई बाबा स्कूल को सीबीएससी से मान्यता प्राप्त हो गई है।
शिरडी साईं बाबा टेम्पल सोसाईटी द्वारा साईंधाम के प्रांगण में आज धूमधाम के साथ मनाए गए शिक्षक दिवस के इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने शिक्षा पर आधारित मन को छू लेने वाले कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसने वहां आए हुए सभी अतिथिगणों का मन मोह लिया।
समारोह में सम्मानित शिक्षाविद् नन्दनी घोष ने शिक्षा पर अपने विचार प्रकट किए जबकि रेखा शर्मा ने शिक्षक वर्ग के सम्मान में कविता पाठ किया।
शिक्षक दिवस के मौके पर उपरोक्त अतिथिगणों के साथ-साथ शहर के कई शिक्षाविदें को सम्मानित किया गया जिनमें नन्दनी घोष, डॉ० महिमा श्रीवास्तव, सत्या रावत, रेखा शर्मा, विनोद हसीजा, संदीप अग्रवाल, प्रज्ञा प्रकाश, डॉ० बी.एम. संध्या, मीनाक्षी कौल, गुरजीत संधू व बीनू शर्मा शामिल थी जबकि बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए स्कूल की अध्यापिका सुश्री रोशलीन को भी सम्मानित किया गया।
वहीं इस अवसर पर उद्यमी रोहित भल्ला के सौजन्य से निर्मित क्लास रूम का उद्वघाटन किया गया। साईधाम के प्रागंण में डॉ० मोतीलाल गुप्ता व मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप गुप्ता, संदीप मित्तल, कान्ता गुप्ता, के.ऐ. पिल्ले, एस.के. माथुर, एम.एल. मेहता, एस.के. गुप्ता, ओ.पी. गर्ग, नीरज शर्मा, रितिक शर्मा, विकास मल्होत्रा, राहुल अवस्थी आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का मंच-संचालन समाजसेवी आर.डी. शर्मा व प्रज्ञा प्रकाश स्कूल अध्यापिका द्वारा किया गया। समारोह का समापन संस्था के संरक्षक पीडीजी एम.एल. बिदानी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

 


Related posts

फौगाट हरियाणा के बच्चों को दिलवाएंगे इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपोजर का लाभ

Metro Plus

सरस्वती ग्लोबल स्कूल में मयूर छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन कर दिए गए सर्टिफिकेट

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के पद्क विजेताओं को केन्द्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

Metro Plus