Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

गायों को खुला न छोड़े जाने पर हुई लिव फॉर नेशन सगंठन की चर्चा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 सितंबर: लिव फॉर नेशन सगंठन द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जहां गौ-माता पर हो रहे अत्याचारों के लिए चर्चा हुई वहीं लोगों को गायों को खुला न छोड़ा जाए इस बारे में भी बताया गया।
लिव फॉर नेशन सगंठन के सस्थापंक अनिल कौशिक व जिला अध्यक्ष अत्तुल विशिष्ट, मनीष शर्मा, सुनिल मुदगल, पुनीत वशिष्ट, रविंद्र पाल, सोनु गजनी, बब्बु, आर्य, मनोज चौहान, संदीप घिटोरनी, शेरा, सोनु, कमल, सुरज, योगेश, मिथुन, त्रिलोक चन्द बड़ोली, गजराज भाटी, संजय भाटी, चन्द्र चंदेला, विरेन्द्र, सत्तु, नवीन, सन्नी, महावीर, महेन्द्र, बिजेन्द्र, सतबीर, किशन, महेंद्र, चांदराम कौशिक, सतपाल, भोपाल, दयाराम, संजय पंडित, जयसिहं, सतबीर सरपंच, सजय, चन्दपाल सरपंच, श्याम सिहं, चेतराम, गंगाराम सतीश, आदि सैंकडों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और लिव फॉर नेशन सगंठन कि गौ-रक्षा की मुहीम में हर तरह से साथ देने का वचन दिया।


Related posts

मानव रचना और MCF कैसे बनाएंगे फरीदाबाद को स्वच्छ? देखें!

Metro Plus

निगम प्रशासन बिना किसी दबाव के सभी वार्डों में पानी की समान आपूर्ति करे: डिप्टी मेयर

Metro Plus

बंटी भाटिया ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत

Metro Plus