Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

प्राइवेट स्कूलों द्वारा छात्र व अभिभावकों के लगातार हो रहे शोषण को लेकर हरियाणा अभिभावक एकता ने ज्ञापन सौंपा

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 सितंबर: हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा छात्र व अभिभावकों के साथ लगातार किए जा रहे आर्थिक, शारीरिक व मानसिक शोषण और उन्हें मिल रहे नेता व अधिकारियों के संरक्षण की उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी से जांच कराने व सभी स्कूलों में सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा कराने की मांग का राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपायुक्त फरीदाबाद को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी स्कूलों में छात्रों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं की सत्यता की जांच करके उन्हें ठीक कराया जाए।
स्कूलों के अंदर ठेके पर रखे जाने वाले कर्मचारियों को हटाकर योग्यता के आधार पर उन्हें रखा जाये और उनकी पुलिस वेरीफिकेशन कराई जाए। एक कक्षा में 40 से अधिक छात्र-छात्राओं को बैठाने पर रोक लगाई जाए। बसों के अंदर क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर रोक तथा उसमें ट्रेंड, ड्राइवर, कंडॅक्टर रखे जाएं तथा महिला सहायक की मौजूदगी रखी जाए।
अभिभावकों से वसूली जाने वाली फीस व फंड के सदुपयोग व दुरुपयोग की सीएजी के ऑडिटर से जांच कराई जाए।
मंच के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी के नेतृत्व में राज्यपाल महोदय को भेजे गए ज्ञापन की प्रति मंच द्वारा फरीदाबाद के सांसद व विधायकों को भी आवश्यक कार्यवाही भेजी जाएगी।
इस अवसर पर एडवोकेट बी.एस. विरदो, अर्चना गोयल, शशि मिश्रा, अभिभावक अशोक कुमार, युद्ववीर खत्री आदि मौजूद रहे।


Related posts

ईनरव्हील क्लब की सदस्यों ने अनाथ व निराश्रित बच्चियों को मनवाया वेलेंटाइन-डे

Metro Plus

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बिना थके, बिना रूके कर रहे हैं प्रदेश की जनता की सेवा: पंकज रामपाल

Metro Plus

World Standard Day Celebrations

Metro Plus