Metro Plus News
दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

दिल्ली के मुख्यमंत्री सीसीटीवी कैमरे लगाने के बजाए टीवी कैमरे पर ध्यान दे रहे है: महेश गिरी

सीसीटीसी कैमरे द्वारा होगी दिल्ली यूपी बार्डर की निगरानी
कार्यक्षम, मेहनती और ईमानदार सांसद है महेश गिरी: हंसराज अहीर
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 13 सितंबर: भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद महेश गिरी के सांसद निधि से दिल्ली यूपी बार्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण समारोह आज केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। सांसद ने इस कार्य हेतु 1.57 करोड़ रूपये अपने सांसद कोष से आवंटित किए थे। विधायक ओ.पी. शर्मा, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, विशेष आयुक्त एस.बी.के सिंह, संयुक्त आयुक्त रविन्द्र यादव, उपायुक्त श्रीमती नूपुर प्रसाद, ओमवीर सिंह बिश्नोई व अजीत कुमार सिंघला तथा सीईएल के सीएमडी डा. नलिन सिंघल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहिर ने कार्यक्रम में आए आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशंसनीय है कि सांसद महेश गिरी ने अपनी सांसद निधि से राशि आवंटित कर सीसीटीवी कैमरे लगवाए। यह एक कार्यक्षम, मेहनती और ईमानदार सांसद है जो जनता के कल्याण हेतु प्रतिबद्व है। उन्होंने कहा कि हम सभी को महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा के प्रति चिन्नित रहना चाहिए तथा जनता को जन-प्रतिनिधी व पुलिस को पूर्ण सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेतृत्व वाली सरकार देश की प्रगति के लिए लगातार कार्य कर रही है। देश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखना और सीमाओं को सुरक्षित रखना हमारा ध्येय है हम उसके लिए प्रतिबद्ध है।
सांसद महेश गिरी ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जब मैं सांसद बना, मेरा एक संकल्प यह भी था कि यहां होने वाले अपराध पर लगाम कैसे लगाई जाए? क्योंकि हमें महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर सुरक्षा की दृष्टि से यह एक ऐतिहासिक कदम है।
तदोपरान्त पुन: पुलिस विभाग संग बैठक कर मेरे अपने सांसद निधि से 1.57 करोड़ रूपये उन्हें दिल्ली यू.पी.बार्डर पर सीसीटीवी लगाने हेतु आवंटित किया। विवेक विहार थाना अन्तर्गत चौधरी चरण सिंह मार्ग तथा मयूर विहार थाना अन्तर्गत दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर कुल 10 किलोमीटर के दायरे में कैमरे की नेटवर्किंग की गई है। अब सीसीटीवी कैमरे लग जाने से काफी हद तक इस पर लगाम लगाया जा सकेगा। इन पर दिल्ली पुलिस द्वारा नजर रखी जाएगी। इसके लिए विवेक विहार तथा मयूर विहार थाने में कंट्रोल रूम खोले जा चुके है।
सांसद महेश गिरी ने कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मुख्यमंत्री द्वारा किए गए हवाई वायदों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि हमारे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने कुछ झूठे वायदों में से सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा दिल्ली की जनता से किया था व कहा था कि पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएगें। परन्तु अब लगभग 3 वर्ष बीतने को है और मुख्यमंत्री सीसीटीवी लगाने के बजाए टीवी कैमरे पर ध्यान दे रहे है। उन्होंने बस अपने चुनावी वायदों से जनता को ख्वाब दिखाए व जनता का ठगा। इसके विपरित हमारे सर्वप्रिय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार नित-निरन्तर जनहित के कई कार्य कर रही है जो सभी के सामने है।
विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने इस कार्य हेतु सांसद का धन्यवाद दिया व कहा कि सांसद श्री गिरी क्षेत्र के सुरक्षा के प्रति सदैव चिन्तित रहते है व ऐसे सांसद है जो अलग से भी कई प्रकार के प्रकल्प अपने कार्यालय द्वारा चलाते रहते है। जनता के हित के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए क्षेत्रीय सांसद ने अपने क्षेत्र से सटी सीमा पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जो अत्यंत प्रशंसनीय है इससे अवश्य ही अपराध पर लगाम लगगी।
दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि दिल्ली यूपी बार्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जो अवश्य ही पुलिस विभाग से लिए साहुलियत का काम करेगा। सांसद का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। पुलिस आयुक्त ने इस समर्थन हेतु सांसद महेश गिरी का आभार व्यक्त किया।



Related posts

Manohar Lal reviewing a report of the study group of MLAS on Canal presented in a meeting at Chandigarh Education Minister

Metro Plus

विकास फागना ने सफाई कर्मचारियों को मास्क, सेनिटाईजर देकर मनाई अम्बेडकर जयंती

Metro Plus

चुनावी जुमला है भाजपा का बजट: विकास चौधरी

Metro Plus