इंस्टीटयूशन ऑफ इंजीनियरिंग इंडिया (आईईआई) फरीदाबाद चैप्टर ने किया सम्मानित
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,16 सितंबर: इनोवेटिव आइडिया के लिए पहचानेे जाने वाले शहर के प्रसिद्व उद्योगपति वी.एस.चौधरी को प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग अवार्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। उद्योगपति वी.एस.चौधरी को यह सम्मान इंस्टीटयूशन ऑफ इंजीनियरिंग इंडिया (आईईआई) फरीदाबाद चैप्टर पर दिया गया है। ध्यान रहे कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उद्योगपति चौधरी मजबूत हस्ताक्षर हैं जिन्हें पुरस्कार मिलने से उद्योग जगत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
गौरतलब रहे कि उद्योगपति चौधरी अपने कार्यक्षेत्र में इनोवेटिव आइडिया के लिए जाते हैं। वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। शहर की नामचीन कंपनी में चौधरी ने अपने करियर की शुरूआत 1981 में की थी। चौधरी वह इंसान हैं जिन्होंने मात्र 20 हजार की पुंजी से अपना कारोबार शुरूकर उसे 45 करोड़ रुपए तक के सालाना कारोबार पर लाकर अपना स्वयं का उद्योग खड़ा कर दिया। उनके इस उद्योग में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 500 से अधिक लोग रोजगार प्राप्त किए हुए हैं।
पन्नालाल चौधरी और जमोत्री देवी के घर जन्में उनके इस पुत्र ने कम समय में ही इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। उन्होंने 1989 में खुद का उद्योग शुरू किया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उद्योगपति चौधरी ने उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का पुरस्कार देने के लिए आईईआई के फरीदाबाद के अध्यक्ष जे.पी. सिंह और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया है।
उद्योगपति वी.एस.चौधरी को उक्त पुरस्कार मिलने पर लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अरूण बजाज, महासचिव रविभूषण खत्री, रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी, फरीदाबद चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष रमेश झंवर सहित बड़ी संख्या मे उद्योगपतियों ने उन्हें बधाई दी है।