Metro Plus News
एजुकेशनदिल्लीफरीदाबादहरियाणा

महेंद्र शर्मा मधुकर के सांझा संग्रह संदल सुगंध पुस्तक का लोकार्पण कर मधुकर को आगमन गौरव सम्मान से नवाजा गया

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 सितंबर: साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था आगमन के तत्वावधान में सांझा संग्रह संदल सुगंध  पुस्तक का लोकार्पण विद्ववानजनों के सानिध्य में आगमन के मंच पर दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी चांदनी चौक के अमीर खुसरो सभागार में में किया गया। इस अवसर पर महेंद्र शर्मा मधुकर को आगमन गौरव सम्मान से नवाजा गया। इस सम्मान के लिए महेंद्र शर्मा मधुकर ने आगमन संस्था व पवन जैन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस सम्मान के बाद वे अपने आपको बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम में समस्त भारत के सभी क्षेत्रों से आए कवि व कवित्रियों अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से वातावरण को भावविभोर कर दिया।
मुख्य अतिथि लक्ष्मी शंकर बाजपेयी ने अपने सम्बोधन में बहुमूल्य सुझाव नये कवियों व कवित्रियों को कविता के विषय में दिए।तथा सभी को हृदय तल से बधाई दी।

देश विदेश से संदल सुगंध के जिन रचनाकारों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ,उनके नाम हैं : श्री अभिषेक कुमार शुक्ल ‘शुभम ‘ (सुलतानपुर ) , श्री अजय प्रताप सिंह चौहान (कानपुर ) , श्री अमृत राज (पुणे ) , श्री आनंद वर्धन शर्मा ( अल्मोड़ा ) , श्री अनिल कुमार सिंह (फैजाबाद ) , डॉ अंजू ठकराल (बीकानेर ) , डॉ अपर्णा शिव शर्मा (अंकलेश्वर ) , श्री अरुण धर्मावत (जयपुर ) , श्रीमती अनुपमा झा (नयी दिल्ली ) , श्रीमती अलका गुप्ता (मेरठ ) , श्री अश्विनी जोशी ( धारूहेड़ा ) , श्री ओमप्रकश कल्याणे ( नयी दिल्ली ) , कर्नल केशव सिंह ( ग्रेटर नॉएडा ) , श्रीमती किरण मिश्रा ( नॉएडा ) , श्रीमती कुसुम सिंह ( कानपुर ) , श्री कपिल कुमार (बेल्जियम ) , श्रीमती गुंजन श्रीवास्तव (कटनी , म प्र ) , श्रीमती डॉली अग्रवाल ( तावडू , गुरुग्राम ) ,श्रीमती चांदनी वर्मा ( बागपत ) , डॉ ज्योत्स्ना जैन ( नयी दिल्ली ) , सुश्री तन्वी सिंह ( आरा , बिहार ) , डॉ दुर्गा सिन्हा ‘उदार ‘ ( फरीदाबाद ) , श्री दीपचंद महावर ‘शादाब “ (दहोद , गुजरात ) ,श्री देवेश पाण्डेय (बिहार ) ,श्रीमती निवेदिता मिश्रा झा (दिल्ली ), श्रीमती नीतू गोयल (मोहाली ) ,श्रीमती नीरजा मेहता ( गाजियाबाद ) , श्री नसीर खान ( नयी दिल्ली ) , श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव ‘अटल ‘ ( खारगोन, म प्र ) ,डॉ नरेश सागर (हापुड़ ) , श्री नवेंदु चाँद ( दिल्ली ) , श्री निहाल मोदी (बिहार ) , श्रीमती नीरू मोहन ( दिल्ली ) , श्रीमती नीरा अरीन जैन ( जयपुर ) , श्रीमती निधि मुकेश भार्गव (दिल्ली ), श्रीमती प्रिया सिन्हा ‘संदल’ (नॉएडा ) ,श्रीमती पारुल भार्गव (ग्वालियर ) , श्रीमती पूनम चन्द्रवंशी ( नॉएडा ) , श्रीमती प्रज्ञा जैमिनी ( दिल्ली ) , सुश्री प्रीति दक्ष ( दिल्ली ) , डॉ प्रशांत देव मिश्रा (एटा ) , श्री फरहत जामा खान सागर (नजीबाबाद ), डॉ बेगराज सिंह यादव (नजीबाबाद ) , श्रीमती भूपिन्दर कौर ( दिल्ली ) , सुश्री भारती सिंह रघुवंशी (दुबई ) , श्री मनोज कुमार यादव (कानपुर ) , डॉ मीना नकवी (मुरादाबाद ) , श्रीमती मनु श्वेता (खतौली , मुज़फ्फरनगर ) , श्री मनोज उपाध्याय ‘मतिहीन’ (रायपुर , छत्तीसगढ़ ) , श्रीमती मीनाक्षी माथुर (जयपुर ) , श्रीमती मीनाक्षी सुकुमारन ( नॉएडा ) , डॉ मीनू पाण्डेय ( भोपाल ) , श्री महेंद्र शर्मा ‘मधुकर ‘ (फरीदाबाद ) , श्रीमती मनीषा जोशी ( ग्रेटर नॉएडा ) , श्री मोहन लाल तेजियान ( हापुड़ ) , श्रीमती माधुरी स्वर्णकार ( दिल्ली ) , श्रीमती यश किरण ( लखनऊ ) , श्री राहुल कुमार ( बिहार ) , श्री रजनीश भारद्वाज ( इंदौर ) , डॉ रविश रंजन ( बिहार ) ,श्रीमती रोहिणी धमीजा ( मुरादाबाद ) , श्रीमती रुपिंदर बरार ( मोहाली ) , श्रीमती रंजीता नाथ घई ( अलवर ) , श्रीमती रंजीता अशेष ( नयी दिल्ली ) , श्रीमती वर्षा वार्ष्णेय ( अलीगढ ) , डॉ विमला व्यास ( इलाहबाद ) , श्री विजय स्वर्णकार ( दिल्ली ) , डॉ विश्व दीपक बमोला ( नयी दिल्ली ) , श्री विनोद कुमार वर्मा ( गाजियाबाद ) , श्री विष्णु शर्मा ( भिलाई ) , श्री विवेक शर्मा ( आगरा ) , डॉ वीणा मित्तल ( गाजियाबाद ) , श्री विकास जैन ( दिल्ली ) , डॉ वीर पटेल ( बंगार्मौ , उन्नाव ) , श्रीमती शीतल गोयल ( ग्रेटर नॉएडा ) , सुश्री शिप्रा खरे (गोला , खीरी ) , डॉ शुभंकर मुख़र्जी ( कुरुक्षेत्र ) , श्री सचिन मेहरोत्रा ( लखनऊ ) , श्रीमती संगीता शर्मा ( अलवर ) , श्रीमती सरोज तिवारी ( पटना ) , श्री संजीव बेदी ( आगरा ) , श्रीमती सविता वर्मा ‘गजल’ ( मुज़फ्फरनगर ) , डॉ सीमा अग्रवाल ( मुरादाबाद ) , श्रीमती सीमा अग्रवाल ( नयी दिल्ली ) , श्रीमती सीमा भाटिया ( लुधियाना ) , श्रीमती सूक्ष्म लता महाजन ( नॉएडा ) , श्री सुंदर सिंह ( दिल्ली ) , श्री सुनील आशियाँ (जयपुर ) , डॉ सुषमा  शर्मा (मेरठ ) , श्रीमती सरिता ‘रीत’ ( नामरूप , आसाम ) , श्री सौरभ अवस्थी ( लखनऊ ) , श्रीमती स्वदेश सिंह चरौरा ( फरीदाबाद ) , श्री हरी प्रकाश गुप्ता ( भिलाई )


Related posts

बीके हाई स्कूल ने बड़े उत्साह से मनाया अर्थ-डे

Metro Plus

Manav Rachna का झंडा विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में लहराया गया

Metro Plus

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर किया पौधारोपण: राजेश भड़ाना

Metro Plus