Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मानव सेवा समिति महिलाओं के लिए मैमोग्राफी जांच शिविर लगाएगी 28 सितंबर को

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 सितंबर: मानव सेवा समिति ने अपनी कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर जरूरतमंदों की सहायतार्थ आगामी 3 महीने के कार्यक्रम तय किए। तय किए गए कार्यक्रमों में 28 सितंबर को मानव भवन सैक्टर-10 में महिलाओं में स्तन कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी जांच शिविर, अक्टूबर में जरूरतमंद छात्रों के लिए वर्दी वितरण कार्यक्रम, एम्स के सहयोग से आंखों की जांच व मोतियाबिंद आप्रेशन का कैम्प, नवम्बर में जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह, दिसम्बर माह में चैरिटी के रूप श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर समिति के महासचिव सुरेन्द्र जग्गा व मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि समिति के सैक्टर-10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में पवन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति सें निर्णय लिया गया कि 1 अक्टूबर को मानव विद्या निकेतन स्कूल बल्लभगढ़ का वार्षिक उत्सव अग्रवाल कालेज के सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी 200 बच्चों को वर्दी व स्टेशनरी के 2-2 सैट दिए जाएंगे । 27 अक्टूबर को रोटरी क्लब ग्रेस के साथ मिलकर एम्स के डॉक्टरों के सहयोग से आंखों की जांच व मोतियाबिंद आप्रेशन का नि:शुल्क कैम्प लगाया जाएगा। देवउठनी एकादशी को लायंस क्लब डेफोडिल के साथ मिलकर 11 जरूरतमंद बालिग कन्याओं का सामुहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 9 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक चैरिटी के रूप में श्री राम कथा का सुंदर आयोजन सैक्टर-8 स्थित नीलकंठ मंदिर में किया जाएगा।
इस मौके पर समिति के चेयरमैन अरुण बजाज, प्रोजेक्ट चेयरमैन गौतम चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका ने शहर के सभी दानी सज्जन व समाजसेवियों से इन सभी कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग देने की अपील की है।
बैठक में संघमित्रा कौशिक, सुनीता बंसल, राजराठी, दिव्या चंदा, बलराम गर्ग, एस.सी. गोयल, बी.आर. सिंघला, तरूण गर्ग, केदारनाथ अग्रवाल, अरूण आहुजा, रोशनलाल बौरड़, बांकेलाल, एस.एस. बागला, दिनेश शर्मा, पी.पी. पसरीजा आदि ने भाग लिया।


Related posts

मानव मात्र की सेवा करना ही साईधाम ट्रस्ट का लक्ष्य: मोतीलाल गुप्ता

Metro Plus

सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला सभ्यता, संस्कृति कलाओं का अपार संगम है: डी.एस.ढेसी

Metro Plus

शहर में हो रहे वायु प्रदूषण को लेकर करण दलाल ने किया विशाल प्रदर्शन

Metro Plus