मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 सितंबर: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हरियाणा के वीर शहीदों के सम्मान में शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला साहू ने 1857 की क्रांति मे हरियाणा का नेतृत्व करने वाले अमर शहीद राव तुलाराम के जीवन परिचय से उपस्थित छात्राओं को अवगत कराया और कहा कि आज के आजाद भारत की नींव रखने के लिए लाखों शहीदों ने अपने जीवन को कुर्बान किया है और हमें उन शहीदों का कृतज्ञ रहना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत व कविताएं सुनाई। विद्यालय कि प्रधानाचार्य उर्मिला साहूू ने कहा कि हमारा देश अग्रेंजो का सैंकड़ों वर्ष गुलाम रहा हैं। अग्रेंजो ने हमारे देश वासियों पर बहुत अत्याचार किए और हमारे देश की धन संपदा अपने साथ ले गए। उनके अत्याचारों से तंग आकर हमारे देश के युवाओं ने उनके अत्याचारों से छुटकारा पाने के लिए संघर्ष करना शुरू किया जिसकी शुरूआत सन् 1857 की क्रंाति से माना जाता है। इस संग्राम में हमारे देश के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अग्रेंजी सरकार की नींव हिला कर रख दी। अग्रेंजो ने इस संग्राम से चिड़कर हमारे देश के लोगों को तरह-तरह की यातनाएं देकर मारना शुरू कर दिया। लेकिन देश के युवा मरने से नही डरें और वे लगातार आजादी के लिए संघर्ष करते रहे। आज उन्हीं शहीदों की शहादत का फल हैं कि आज हम खुली हवा मे सांस ले पा रहे हैं और सुखी जीवन यापन कर रहे हैं।
इस मौके पर गजराज नागर, दीनदयाल शर्मा, डॉ० समय राम कौशिक, राजकुमार भारद्वाज, कन्हैया लाल, सुदेश कुमारी, कविता, अर्चना पंवार, वीना, सविता, संजय कुमार, सुधीर, नुसरत जहां, हेमा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं विशेष रूप से मौजूद थे।