Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 सितंबर: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन बारात घर गांधी कॉलोनी फरीदाबाद में किया गया। शिविर के आयोजक प्रदेश सचिव प्रियंका भारद्वाज कक्कड़, जिलाध्यक्ष अमित कक्कड़ ने बताया कि रक्तदान शिविर को लगाने में रेडक्रास एवं बी.के. सिविल अस्पताल का सहयोग रहा।
इस अवसर पर शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, सतीश चंदीला, जसवंत सिंह, एसीपी क्राइम राजेश चेची, संजीव ग्रोवर, रेनू भाटिया, अतुल त्रिखा, संस्था के चेयरमैन गुलशन अली चौहान, अमन शर्मा, मदन ठाकुर, रंजीत सिंह, राधेश्याम भाटिया, संचिन तंवर, संजीव कुशवाहा, राजू बेदी आदि उपस्थित थे। हरियाणा प्रदेश सचिव प्रियंका भारद्वाज कक्कड़, जिलाध्यक्ष अमित कक्कड़ ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत फूल-मालाओं से किया।
इस मौके पर प्रियंका भारद्वाज कक्कड़ ने कहा कि रक्तदान एक महान दान है। रक्तदान करने से अपने आपको भी एक सुकुन मिलता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को हर चार माह बाद रक्तदान जरूर करना चाहिए ताकि देश में रक्त की जो कमी रहती है उसको पूरा किया जा सके।
रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त एकत्र किया गया जो जरूरतमंद लोगों के काम आएगा। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संदीप भाटिया, नीरज रावल, रवि मल्होत्रा, नरेन्द्र बाबरा, हिमांशु शर्मा, जतिन, मोहित, ललित, सुनीता, आशा, पूनम, संजना, मीनाक्षी, पूनम यादव, सीमा, प्रीति मुंजाल, पुनीत मुंजाल आदि का सहयोग रहा।


Related posts

तिगांव विधानसभा में बिछाया जा रहा सड़कों का जाल: राजेश नागर

Metro Plus

बच्चे, बूढ़े और जवान सभी आपसी बैर भुलाकर खेलते हैं होली: धर्मपाल यादव

Metro Plus

फरीदाबाद को स्वच्छ करने के लिए सब की सांझी पहल होनी चाहिए: यशपाल यादव

Metro Plus