मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 सितंबर: सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के किड्स विभाग ने नवरात्रि व दशहरा त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गा मां के नवरुपों की आरती से हुआ। इस मौके पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चे लोक नृत्य डांडिया व गरबां की ताल पर थिरके। बच्चों ने अपनी अभिनय कला द्वारा बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश पहुंचाया व भगवान राम के जीवन पर आधारित चलचित्रों का आनंद लिया। स्कूली बच्चों ने रावण के पुतले भी बनाए।
इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर उमंग मलिक ने बताया कि दशहरा एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिन्दूओं का त्यौहार है जो पूरे भारत के लोगों के द्वारा हर साल बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ये एक धार्मिक और पारंपरिक उत्सव है जिसे हर बच्चे को जानना चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने बच्चों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा बड़ों की आज्ञा पालन करने का संदेश दिया। अंत में स्कूल की प्राधानाचार्य ने सबको नवरात्रि व दशहरा त्यौहार की शुभकामनाएं दी।
previous post