Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में आवासीय परिसर का निर्माण कार्य प्रारंभ

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 सितंबर: वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० दिनेश कुमार तथा कुलसचिव डॉ० संजय कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय परिसर में बनने वाले बहुमंजिला कर्मचारी आवास परिसर के कार्य का भूमि पूजन द्वारा शुभारंभ किया। विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के लिए 72 नए आवासों का निर्माण किया जायेगा।
इस मौके पर परियोजना के संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता अजय तनेजा ने बताया कि नौ मंजिला आवासीय खण्ड में बेसमेंट तथा पार्किंग के लिए स्टिल्ट का प्रावधान किया गया है। यह परियोजना 24 महीनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने कहा कि इस आवासीय परिसर के निर्माण के बाद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की आवास को लेकर समस्या काफी हद तक हल हो जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने तथा कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

 

 


Related posts

नपेंगे अधिकारी: Fire की फर्जी NOC से प्राईवेट स्कूल ने ली शिक्षा विभाग से मान्यता, HighCourt ने दिए आदेश!

Metro Plus

निकिता मर्डर केस अब कोर्ट के पाले में, SIT ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट।

Metro Plus

ठेका न हटाने के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यक्रताओं ने सीमा त्रिखा का पुतला फूंका

Metro Plus