महिला पत्रकार ने कराया ललित गोस्वामी के खिलाफ विभिन्न जमानती व गैर-जमानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 अक्टूबर: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली मोदी सरकार में जिस तरह से चंद भाजपा नेता किसी की बहु-बेटी की इज्जत को सड़क पर नीलाम करने में लगे हुए हैं, उसने केन्द्र की मोदी सरकार व हरियाणा प्रदेश की खट्टर सरकार के मुखोटे पर कालिख पोतने का प्रयास किया है। ऐसे ही एक ताजा-तरीन मामला प्रकाश में आया हैं जहां एक तथाकथित भाजपा नेता ने एक महिला पत्रकार के चरित्र पर ही उंगुली उठाकर सारी मान-मर्यादाओं को ही ताक पर रख दिया। एक महिला पत्रकार के चरित्र पर अंगुली उठाकर उससे बदसलूकी करने, बिना सरकारी अनुमति के भीड़-भाड़ वाले बाजार में रावण जलाने तथा जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोपों के चलते थाना एनआईटी पुलिस ने श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रधान एवं भाजपा नेता ललित गोस्वामी के खिलाफ आईपीसी की 354ए, 506, 283 और 188 आदि विभिन्न जमानती व गैर-जमानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब ललित गोस्वामी की धर-पकड़ के प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक एनआईटी क्षेत्र के एन.एच.5सी/91 में रहने वाली एशिया मैट्रो न्यूज की प्रकाशक/पब्लिशर योगिता अरोड़ा ने थाना एनआईटी पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि उसके पति अनिल अरोड़ा पेशे से पत्रकार हैं। बांके बिहारी मंदिर में अनाधिकृत रूप से स्टॉर अस्पताल खोला गया है। इस पर उनके पति ने एक खबर प्रकाशित की थी। कुछ समय बाद रात के समय उनके घर के बाहर स्विफ्ट कार में कुछ लोग आए। उन्होंने दहशत फैलाने के लिए उनकी सेंट्रो कार के शीशे तोड़ दिए। कुछ वर्ष पहले ललित गोस्वामी ने उनके पति पर सेक्टर-16 स्थित तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हमला भी किया था। इनकी शिकायतें पुलिस में दर्ज है। पीडि़त महिला ने बताया कि हाल में गुजरे जन्माष्टमी पर पर्व पर बांके बिहारी मंदिर में आयोजक मंच पर नाचने-गाने में व्यस्त थे तो मंदिर प्रांगण में रात को एक 5 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। पुलिस की मुस्तैदी के कारण आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। उनके पति ने यह खबर भी प्रकाशित की।
एक दिन मैं तेरी ही खबर बना दूंगा:
पीडि़त महिला ने बताया कि इस खबर के प्रकाशन से ललित गोस्वामी बौखला गया और उन्हें निपट लेने के संदेश भेजने लगा। उसने उनके पति को सबक सिखाने के लिए मंदिर में एक बैठक भी बुलाई। इसके बाद 31 अगस्त, 2017 को सिद्धदाता आश्रम के सामने आनंद गार्डन में वह अपने परिवार सहित एक मैरिज रिसेप्शन में शिरकत करने गई थी। वहां पहले से ही ललित गोस्वामी बंदूक लेकर खड़ा हुआ था और उन्हें देखते ही गाली-गलौज करने लगा। जिसका उनके पति ने विरोध किया तो वह कहने लगा कि तुम हमारी ख़बरें लगाते हो, एक दिन मैं तेरी ही खबर बना दूंगा। तब कुछ लोगों ने बीच-बचाव करवा दिया था।
रावण की जगह तेरे परिवार को फूंक दूंगा :
महिला के मुताबिक 30 सितंबर, 2017 को बांके बिहारी मंदिर के पास कुलबीर सिंह मार्ग पर ललित गोस्वामी प्रशासन की अनुमति के बिना दशहरा पर्व आयोजित कर रहा था। बिना अनुमति के उसने सड़क पर रावण का पुतला खड़ा किया हुआ था। जब वह अपनी कार में परिवार सहित वहां से गुजर रही थी तो ललित गोस्वामी ने हाथ में बंदूक लेकर उसका रास्ता रोक लिया। उसने ललित गोस्वामी से उनका रास्ता खोलने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गया और वह गुस्से से कहने लगा कि सड़क तुम्हारे बाप की नहीं है। अगर ज्यादा जिद की तो रावण की जगह तेरे परिवार को फूंक दूंगा। सारी की सारी गोलियां तेरे व तेरे परिवार में उतार दूंगा। तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा। फिर वह वहां से किसी तरह से बचकर निकल गई।
बोरिया-बिस्तर बांध लो:
आरोप है कि रावण दहन करने के पश्चात ललित गोस्वामी बंदूक लेकर उनके घर आया और कहने लगा कि अब तुम लोग अपना बोरिया-बिस्तर बांध लो। वह योगिता अरोड़ा के चरित्र पर लांछन लगाने लगा। उसने उससे गंदी भाषा में बात की।
उपरोक्त सारे आरोपों के मद्देनजर थाना एनआईटी पुलिस ने योगिता अरोड़ा की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ललित गोस्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भाजपा नेता ललित गोंसाई को पकड़ा पुलिस ने: गोंसाई की पिस्टल ली कब्जे में
ध्यान रहे कि पूर्व पार्षद नरेश गोंसाई के भाई ललित गोस्वामी को कुछ समय पूर्व जनवरी 2016 में हरिद्वार में जिले में उस समय स्थानीय पुलिस ने पकड़ लिया जब वो अपने परिवार सहित धार्मिक स्थल हरकी पौड़ी की ओर पिस्टल लेकर जा रहे थे।
पूरी खबर पढऩे के लिए लिंक ओपन करें।
भाजपा नेता ललित गोंसाई को पकड़ा पुलिस ने: गोंसाई की पिस्टल ली कब्जे में