मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 अक्टूबर: एनआईटी क्षेत्र की एन.एच.-5 मार्किट में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले रमेश छाबड़ा, जोकि अपने आपको पत्रकार बताता था, को थाना सैंट्रल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छाबड़ा पर आरोप है कि उसने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ से आरटीआई, सीएम विंडो व दुष्प्रचार करने की धमकी दे उनसे लाखों की रिश्वत मांगी। इन आरोपों के चलते थाना सैंट्रल पुलिस ने रमेश छाबड़ा, उसके पुत्र लक्ष्य छाबड़ा और डॅा. नरेंद्र शर्मा के खिलाफ धारा 385 एवं 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायाधीश सौरव गोसांई की अदालत में पेश किया। अदालत में कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विनीत बजाज पेश हुए जबकि रमेश छाबड़ा की तरफ से प्रेम कुमार मित्तल पैरवी कर रहे थे। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद रमेश छाबड़ा को एक दिन की न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने कुछ समय पहले कमल नारंग से सैक्टर-15 में मकान नंबर 209 खरीदा था। इस मकान की कम्पलीशन की फाईलों का स्टेट्स जानने के लिए वह गत 25 जुलाई को सैक्टर-12 स्थित हुडा विभाग के सर्वे ब्रांच में अपने मकान की कम्पलीशन की फाईलों के स्टेट्स को जानने के लिए गए थे, जहां मौजूद लक्ष्य छाबड़ा ने श्री गौड़ से इन फाईलों को निकालने की एवज में 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। परंतु जब श्री गौड़ ने इस पर आपत्ति जताई तो लक्ष्य छाबड़ा ने श्री गौड़ से कहा कि वह बिना पैसे किसी कीमत पर उनकी फाईलें पास नहीं होगी और अगर उन्होंने रुपए नहीं दिए तो वह अपने पिता आरटीआई कार्यकर्ता रमेश छाबड़ा के माध्यम से उनके मकान का कम्पलीशन किसी कीमत पर नहीं होने देंगे।
कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ के साथ आए उनके दोस्त विष्णु निवासी बल्लभगढ़ ने भी लक्ष्य छाबड़ा को इस प्रकार सरेआम रिश्वत न मांगने के बारे में समझाया परंतु उसने उनकी भी न सुनी। इसके बाद कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने इस बाबत एक शिकायत थाना सैंट्रल पुलिस में दी थी।
इसी मामले में थाना सैंट्रल पुलिस ने रमेश छाबड़ा, उसके पुत्र लक्ष्य छाबड़ा और डॅा. नरेंद्र शर्मा के खिलाफ धारा 385 एवं 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था और गत दिवस रमेश छाबड़ा को एनएच-5 से गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया। पुलिस का कहना है कि मामले में नामजद दो अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
next post