Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अग्रवाल समिति के हरियाली तीज महोत्सव में ज्योति गुप्ता को मिला तीज क्वीन का खिताब, सावन के गीतों पर महिलाओं ने जमकर किया डांस।

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Ballabgarh, 5 अगस्त: ”झूला तो पड़ गए अमवा की डाल पे री, हाय हाय ये मजबूरी, ये सावन और ये दूरी’
‘ जैसे सावन के गीतों पर महिलाओं ने अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में जमकर डांस किया। अग्रवाल समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला एवं महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव श्रीमती प्रियंका अग्रवाल एवं समाजसेविका नेहा गर्ग ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में श्री वैश्य अग्रवाल समाज का सहयोग रहा।

सर्वप्रथम पूनम अग्रवाल व समिति की सभी सदस्यों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में नेहा गोयल, संगीता मित्तल, सुनीता गुप्ता एवं नीलम गोयल ने महिलाओं को विभिन्न रुचिकर गेम, फिट विद फन ग्रुप द्वारा नृत्य, राखी, भावना एवं छवी बंसल द्वारा राधा-कृष्ण नृत्य, कविता सिंगला, सपना सिंगला एवं राजबाला द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित करने वाली प्रश्नोत्तरी, राजरानी गोयल, वर्षा मित्तल, ऋतु गोयल, गोल्डी गोयल, दीपिका गर्ग, टीशा अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने महिलाओं की वाह-वाही लूटी।

समिति के प्रवक्ता ललित गोयल ने बताया कि तीज उत्सव में मंच संचालन हेमा जैन एवं पूनम गोयल ने किया। तीज उत्सव का मुख्य आकर्षण सीमा सिंगला द्वारा प्रस्तुत तीज क्वीन प्रतियोगिता रही। ज्योति गुप्ता को तीज क्वीन, कोमल गुप्ता को फस्र्ट रनर अप तथा रेखा मोदी को सेकंड रनर अप घोषित किया गया। आकर्षक सेल्फी प्वाइंट व रोटेटिंग कैमरा पर भी अनेकों महिलाओं ने अपने फोटो खिंचवाए। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न लोकगीतों एवं फिल्मी गीतों पर महिलाओं ने जमकर डांस किया।


Related posts

छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्रशिक्षण के लिए मानव रचना और अमृता हॉस्पिटल आगे आया!

Metro Plus

DGE Vinay Bhatia ने साईंधाम में Teachers Day पर किया गुरू की महिमा का गुणगान

Metro Plus

ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लिया किड्जेनिया की विशेष ऐक्टिविटी में हिस्सा

Metro Plus