Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

DAV Centenary College में थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए एक विशाल रक्त शिविर का आयोजन किया गया

शिविर में 205 रक्तदाता बच्चों के लिए रक्त देने पहुंचे
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 अक्टूबर: डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए एक विशाल रक्त शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बडख़ल विधान सभा की विधायिका सीमा त्रिखा, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल के प्रधान मुकेश अग्रवाल व डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ० सतीश आहूजा ने मिल कर किया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बी.बी. कथूरिया व डॉ० एम. पी. सिंह, जे.डी. अरोड़ा, फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महासचिव रविंद्र डुडेजा, मदन चावला, जे.के. भाटिया, भुवन शर्मा, बदन सिंह, आनंद प्रकाश, रमेश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे।


Related posts

बलराम गर्ग ने अग्रवाल वैश्य समाज का कार्यालय खोल होली मनाई।

Metro Plus

सर्वजातीय परिचय सम्मेलन में 56 जोड़ों ने सहमति जताई

Metro Plus

एडवांस कॉलेज में 5 व 6 अक्टूबर को धूम-धड़ाका

Metro Plus