Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया World Smile day

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 अक्टूबर: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में विश्व मुस्कान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उल्लेखनिया है कि विश्व मुस्कान दिवस हर साल अक्टूबर के महीने में पहले शुक्रवार को मनाया जाता है। वल्र्ड स्माईल डे का विचार हार्वे बॉल, जो वर्सेस्टर, मैसाचुसेट्स से एक वाणिजयिक कलाकार द्वारा गढ़ा गया और शुरू किया गया था। हार्वे बॉल को 1963 में स्माइली फेस बनाए जाने के लिए जाना जाता है। विश्व का पहला विश्व मुस्कुराहट 1999 में आयोजित किया गया था और बाद में इसे सालाना आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि मुस्कान एक ऐसी दवा है जो मुफ्त है तथा यह आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपके मूड को भी सुधारती है। यह आपकी उम्र को बढ़ाती है एवं आपको तनाव से निजात दिलाती है। इसलिए अपने हर काम को मुस्कुराते हुए करें। मुस्कान लोगों के साथ आपके सबंधों को बेहतर बनाती है। अत: इससे प्राप्त होने वाली खुशी का सीधा असर आपकी सेहत व आपकी जिंदगी पर पड़ेगा।
श्री यादव ने कहा कि मुस्कान के वैज्ञानिक फायदे हैं जैसे कि मुस्कान, हृदय की गति को घटाती है एवं शरीर को आराम प्रदान करती है दिल को स्वस्थ रखने के लिए तथा रक्तचाप को घटाने के लिए कई व्यायाम मौजूद हैं लेकिन मुस्कान बिना पसीना बहाए इस काम को सरल बना देती है। उन्होंने बताया आज की आधुनिक दुनिया में तनाव कई शारीरिक व मानसिक समस्याओं का कारण बन चुका है। मुस्कान से शरीर में एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होते हैं जिनसे तनाव से निजात पाने में मदद मिलती है। मुस्कान से रिलीज होने वाले एंडोर्फिन हार्मोन केवल तनाव को ही नहीं घटाते बल्कि आपके मूड को भी सुधारते हैं।
यह वैज्ञानिक रूप से सिद्व हो चुका है कि मुस्कान हमारी क्षमता को बढ़ाती है। अत: इंटरनेट पर देखे जाने वाले प्यारे-प्यारे विडियो व तस्वीरें सच में लोगों को खुश कर सकते हैं। चेहरे की मुस्कान केवल लोगों को खुशी ही नहीं देती बल्कि दो लोगों के बीच बनते विश्वास भरे रिश्ते को पनपने में मदद करती है।
इस अवसर पर स्कूल के एकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, शम्मी यादव, योगेश चौहान व अन्य अध्यापकगण मौजूद थे। सभी ने स्माइल डे को इंजवाय किया।

 



Related posts

फरीदाबाद के 134 सहित हरियाणा के 1083 प्राईवेट स्कूलों पर लगेंगे ताले!

Metro Plus

महिलाओं को भी मिलना चाहिए पुरूषो के बराबर का दर्जा: सुमन बाला

Metro Plus

भाजपा ने बागी दीपक चौधरी को पार्टी ने बाहर निकाल फैंका, चुनावों बाद सत्तासुख भोगने के मंसूबों पर पानी फेरा

Metro Plus