Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

स्मार्ट सिटी के लिए समर्पण और अपना योगदान जरूरी है: जे.पी.मल्होत्रा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 अक्तूबर: फरीदाबाद स्मार्ट सिटी वास्तव में एक भवन की तरह है जिसे धीरे-धीरे भी खड़ा किया जा सकता है। यही नहीं स्मार्ट सिटी के लिए समर्पण और अपना योगदान उतना ही जरूरी है जितना हम अपने संस्थान के लिए करते हैं। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने उक्त उदगार व्यक्त करते कहा कि स्वच्छता और प्रभावी वातावरण वास्तव में स्मार्ट सिटी को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं जिन्हें वर्तमान परिवेश में अपनाया जाना चाहिए। श्री मल्होत्रा भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विश्व स्टैंडर्ड-डे 2017 के अवसर पर स्टैंडर्ड मेक स्मार्ट सिटीज थीम पर आयोजित विशेष कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन होटल डिलाईट में किया गया।
श्री मल्होत्रा ने अपनी प्रेजैन्टेशन में बताया कि मानक ब्यूरो ने 19 हजार भारतीय मानकों का प्रकाशन किया है कि जो प्रत्येक मायने में हमारी दिन प्रतिदिन की गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मानक वास्तव में भागवत गीता हैं जहां से हमे क्या, कहां, कब और क्यों और सभी कुछ की जानकारी मिलती है। इस मौके पर श्री मल्होत्रा ने उन अंतर्राष्ट्रीय मानकों का भी जिक्र किया जिनका स्मार्ट सिटी के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहता है। श्री
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि वाईएमसीए के वाईस चांसलर प्रो० दिनेश कुमार ने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे। प्रो० दिनेश कुमार ने विभिन्न तथ्यों पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो कमियां हैं उन्हें पूरा किया जाना चाहिए और सभी को एकजुट होकर स्टैंडर्ड सुधार में जुट जाना चाहिए क्योंकि यही स्मार्ट सिटी के लिए आवश्यक कारक है।
भारतीय मानक ब्यूरो के प्रमुख एस.के. वर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों का जिक्र किया जो किसी सिटी को स्मार्ट सिटी बनाता है।
प्रो० दिनेश कुमार ने श्री वर्मा व श्री मल्होत्रा के फोर पिलर सिद्वांत का समर्थन किया जिसमें विकास, पर्यावरण, गवर्नरस, सोशल और इकोनोमी संबंधी कारक स्मार्ट सिटी के लिए आवश्यक करार दिए गए।

 

 

 


Related posts

मंत्री विपुल गोयल ने कृष्णा कॉलोनी में सीवर लाइन बिछाने के कार्य का किया शुभारंभ

Metro Plus

डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास: उपायुक्त

Metro Plus

MSME सैक्टर के समक्ष वित्त संबंधी जो समस्याएं आती हैं उनके समाधान के लिये प्रभावी पग उठाए जाने चाहिए: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus