मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 अक्टूबर: कुंदन ग्रीन वैली स्कूल का छात्र मनीष नरवाल अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है! शूटिंग में जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर तमाम सफलताएंं अर्जित कर मनीष अब भारत देश का प्रतिनिधित्व करने थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित पैरा वल्र्ड कप के अन्तर्गत शूटिंग में अपना हुनर दिखाने रवाना होने वाला है। ज्ञातव्य है कि मनीष नरवाल बल्लबगढ़ क्षेत्र के कुंदन ग्रीन वैली स्कूल का छात्र है। मनीष ने अंडर नाइनतीन में इसी वर्ष जिला स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिताए जोकि रतन कान्वेंट, सीकरी में आयोजित हुई थी, उसमें स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन किया ।
इसके अत्तिरिक्त पंजाब में आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुन: स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा राज्य को गर्वान्वित। इसी क्रम में हरियाणा राज्य के खेल, जोकि डॉ० करनी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में आयोजित हुए थे, उसमें इस होनहार बालक ने युथ लेवल पर गोल्ड एवं जूनियर लेवल पर गोल्ड प्राप्त किया। इसके अत्तिरिक्त मनीष ने कुंवर सुरेंद्र सिंह मेमोरियल सोसाइटी, दिल्ली द्वारा आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में युथ, जूनियर एवं मैन्स तीनो प्रतियोगिता मे अलग- अलग स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा राज्य एवं कुंदन ग्रीन वैली स्कूल का नाम स्वर्णाक्षरो में लिख दिया। वास्तव में उपरोक्त सभी सफलताओं का श्रेय मनीष की कड़ी मेहनत, लगन एवं निष्ठा को तो जाता ही है परन्तु इसमें कुंदन ग्रीन वैली स्कूल का मार्गदर्शन, दिशा-निर्देशन भी कम नहीं है। विद्यालय के निदेशक भारत भूषण शर्मा अपने विद्यालय के विद्यार्थियों में से अनमोल मोती एवं हीरे नीकाल कर एवं उनको तराशने में माहिर है।
इस मौके पर मनीष नरवाल के बैंकॉक रवाना होने से पूर्व विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं बच्चों द्वारा स्वागत किया। विद्यालय के निदेशक भारत भूषण शर्मा ने भी मनीष को फूल-माला पहनाकर, एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन शिवलाल ने कहा की प्रत्येक बच्चें में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है, आवश्यकता है उसे ढूंढ निकलने की है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी गर्व कि बात है कि हमारे विद्यालय का छात्र आज विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक भारत भूषण शर्मा ने कहंा कि मनीष हमारे विद्यालय का ऐसा बहुमूल्य हीरा है, जिसकी चमक अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी दिखेगी। उन्होंने कहां कि बैंकॉक में होने वाली पारा वल्र्ड कप, जोकि 5 नवंबर से 12 नवंबर तक चलेगा। उसमें मनीष नरवाल की पहली परफॉरमेंस 6 नवंबर को है। हम उम्मीद करते है कि जिस तरह से मनीष ने जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर सवर्ण पदकों का अम्बार लगा दिया है, उसी तरह यह अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत को स्वर्ण पदक दिलाकर, पूरी दुनिया में भारत का नाम स्वर्णाक्षरो में लिखेगा ।
next post