मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 नवंबर: सैक्टर-28 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में डीसीपी हैडक्वार्टर विक्रम कपूर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप मेंं मेडीचैक अस्पताल तथा डायनेस्टी स्कूल के संस्थापक डॉ०आरएस वर्मा तथा पूर्व एचसीएस अधिकारी अमरनाथ इच्छपुजानी मौजूद थे।
समारोह में विद्यालय के छात्रों ने सर्वप्रथम एकल गायन के द्वारा आंगतुकों को आनंदित कर संगीत के द्वारा वातावरण को आलोकित किया। मुख्यातिथि के आगमन पर लगभग 85 छात्रों के बैंड ने आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति से आंगतुकों में एक दिव्य ऊर्जा शक्ति का संचार किया। विद्यालय के निदेशक नितिन वर्मा तथा मेडिचैक के निदेशक डॉ०सुमित वर्मा ने अतिथियों को बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। ज्ञान के प्रतीक दीप प्रज्जवलन के उपरांत छात्रों ने अपने स्वागत गीत तथा नृत्य द्वारा अतिथियों व अभिभावकों को हर्षोल्लास से भर दिया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या बिमला वर्मा ने अतिथियों का अपनी मधुर वाणी में स्वागत कर उन्हें अपने विद्यालय की विशेषताओं से अवगत कराया। तदुपरांत विघ्नहतो श्री गणेश जी की आराधना करते हुए छात्रों की नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को भक्ति-भाव से ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन को समर्पित लघु नाटिका के द्वारा छात्रों ने उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छता का महत्व बताया। संपूर्ण विश्व की पृष्ठभूमि पर छात्रों द्वारा विभिन्न प्रदेशों तथा कई देशों के नृत्य के द्वारा अभ्यागतों के मन को नृत्यमग्न कर दिया। पंजाब की शान भांगड़ा के नृत्य को देखकर तो दर्शक हर्षोतिरेक से प्रफुल्लित होते नजर आए। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रगति तथा उपलबिधयों के विषय में अभिभावकों को सूचित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के द्वारा मेघावी छात्रों को स्मृति चिह्न प्रमाणपत्र तथा चैक देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि के द्वारा विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की गई। सभी आगंतुको तथा अभिभावकों के द्वारा विद्यालय को बधाई दी गई तथा छात्रों के विकास में विद्यालय की भूमिका को सराहा गया।