Metro Plus News
एजुकेशनगुड़गांवफरीदाबादहरियाणा

प्रद्युम्न हत्याकांड में नया खुलासा, अब सामने आया एक और छात्र का नाम

शक के आधार पर सीबीआइ आरोपी छात्र से कई दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी
मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
गुरुग्राम, 10 नवंबर: प्रद्युम्न हत्याकांड में गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढऩे वाले एक अन्य छात्र का भी नाम सामने आया है। वह छात्र भी पकड़े गए 11वीं के छात्र की तरह सोहना का ही रहने वाला है। सीबीआइ की एक टीम सोहना पहुंची और छात्र के घर का लोकेशन देखकर गई।
सूत्रों के अनुसार इस दूसरे छात्र को कभी भी पकड़ा जा सकता है। यह भी संभव है कि उसके घरवालों से ही कहा जाए कि बच्चे को लेकर दिल्ली आए। बुधवार को गिरफ्तार किए गए 11वीं के छात्र को भी सीबीआइ ने पिता के साथ चार बार पूछताछ के लिए बुलाया था। पांचवीं बार में उसे पकड़ लिया गया। उसे बुधवार को ही सीबीआइ ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया था। तीन दिन की रिमांड अवधि गुरुवार से शुरू हो गई। उससे दो दिन और पूछताछ की जाएगी। हिरासत में लिए गए आरोपी छात्र ने बृहस्पतिवार को पूछताछ के दौरान एक बार फिर स्वीकार किया कि कक्षा दो में पढऩे वाले प्रद्युम्न की हत्या उसने ही की थी। शक के आधार पर सीबीआइ आरोपी छात्र से कई दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या आठ सितंबर को स्कूल के ही बाथरूम में गला रेतकर कर दी गई थी।
सीबीआइ स्कूल बस के कंडक्टर अशोक के उस बयान की तह तक जाने में लगी है। जिसमें उसने कहा था कि जब वह बाथरूम में गया था तो दो बच्चे कपड़े बदल रहे थे। आरोपी छात्र ने भी एक छात्र का नाम लिया है। यही नहीं स्कूल प्रबंधन से जुड़े कुछ अधिकारी भी लपेटे में आ सकते हैं। जांच टीम में शामिल एक अधिकारी ने संकेत दिए कि जल्द ही और भी लोग हिरासत में लिए जा सकते हैं।
आरोपी को स्कूल लाकर किया सीन रिक्रिएट
सीबीआइ आरोपी छात्र को लेकर स्कूल पहुंची। वहां छात्र ने क्राइम सीन रिक्रिएट करने में सीबीआइ की मदद की। गेट से प्रद्युम्न के बाथरूम तक पहुंचने में कितना समय लगाए आरोपी छात्र कितनी देर पहले पहुंचा था, किस तरह से उसने प्रद्युम्न पर हमला किया, जैसे सवालों के जवाब फिर से टीम ने हासिल किए।
इससे पहले दिल्ली मुख्यालय में भी उससे पूछताछ की गई। उससे यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि हत्या करने के बाद उसने किस-किसको जानकारी दी। जिसका भी नाम सामने आएगा। उससे भी पूछताछ की जाएगी फिर सीन रिक्रएट किया जाएगा।
चाकू वाले दुकान की हुई पहचान
सीबीआइ की ओर से हत्यारोपी की निशानदेही पर चाकू बरामद करने का दावा किया गया है। इसके लिए पूरी टीम छात्र को लेकर सोहना गई थी। दावा है कि छात्र ने उक्त दुकान की भी निशानदेही कर ली जहां से चाकू खरीदा गया था।



Related posts

रोटरी क्लब तथा मिशन जागृति के ड्राइंग कम्पीटिशन में हजारों स्कूली बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया

Metro Plus

फरीदाबाद का समुचित विकास ही मेरी पहली प्राथमिक्ता: लता रानी गुर्जर

Metro Plus

एफएमएस में किया गया वार्षिक प्रदर्शनी-2017 का आयोजन

Metro Plus