मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 नवंबर: सैक्टर-9 स्थित डी.सी. मॉडल स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के पहली-दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें बच्चों ने अपनी माताओं के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया तथा दूसरी तरफ नर्सरी से प्रेप-2 कक्षा के नन्हे-मुन्नों बच्चों ने अपनी-अपनी माताओं के साथ डांस प्रतियोगिता मे भाग लिया।
इस अवसर पर बाल निर्माण प्ले स्कूल की प्रिंसिपल रेनू चटरा तथा लिट्टल कैंडी प्ले स्कूल की प्रिंसिपल मीनू चावला ने निर्णायक की भूमिका अदा की तथा उन्होंने बच्चों को बताया कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल की जंयती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित नेहरू भारत की आजादी के बाद पहले प्रधानमंत्री बने। उन्होंने बताया कि इस दिन बच्चों के अधिकार, देखभाल और शिक्षा के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है।
इस माौके पर लिट्टल कैंडी प्ले स्कूल की प्रिंसिपल मीनू चावला ने बताया कि भारत के अलावा बाल दिवस दुनिया भर में अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है कहा जाता है कि पंडित नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में चुना गया। पंडित नेहरू ने भारत की आजादी के बाद बच्चों की शिक्षा, प्रगति और कल्याण के लिए बहुत काम किया। उन्होंने विभिन्न शैक्षिक संस्थानों जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और भारतीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना भी की थी।
इस अवसर पर प्ले स्कूल की प्रिंसिपल रेनू चटरा ने बच्चों की प्रतिभा की जमकर सराहना की तथा बच्चों ने अपनी माताओं के साथ बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया और वास्तव में बच्चों तथा उनकी माताओं के लिए यह एक यादगार दिन रहा।