Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मैट्रो अस्पताल ने मनाया विश्व मिर्गी दिवस

तनाव के चलते युवाओं में बढ़ रहा मिर्गी रोग: डॉ० रोहित गुप्ता
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 नवंबर: भागदौड़ भरी जीवनशैली में मॉर्डन लाइफ स्टाइल युवाओं को मिर्गी का रोगी बना रहा है। काम को अगले दिन पर टालना, रात को देर से घर पहुंचना, धुम्रपान और तनाव से बचने के लिए शराब का सेवन करना इस बीमारी की मुख्य वजह है। इस बीमारी का समय पर इलाज न होने पर यह घातक रूप भी ले सकती है। सैक्टर-16 स्थित मैट्रो अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ० रोहित गुप्ता का यह कहना है।
इस अवसर पर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ० रोहित गुप्ता ने कहा कि आज विश्व के 5 करोड़ से ज्यादा लोग  इस बीमारी के शिकार हैं। सिर्फ भारत में एक करोड़ लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। बीमारी की सही जानकारी के अभाव में यह बढ़ती जा रही है।
इस मौके पर डॉ० रोहित गुप्ता ने बताया कि मिर्गी दो प्रकार की होती है। आंशिक मिर्गी में दिमाग के एक भाग में दौरा पड़ता है और व्यापक मिर्गी में दिमाग के पूरे भाग में दौरा पड़ता है। 2.3 साल तक दवाईयां खाने से मिर्गी की बीमारी ठीक हो जाती है। सिर्फ 20 से 30 पर्सेंट लोगों को ही मिर्गी ठीक करने के लिए पूरी जिंदगी दवाई खानी पड़ती है। उन्होंने बताया की डॉक्टर को दिखाने के बाद ही मिर्गी की दवाईयां शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 से 20 फीसदी लोगों को ही ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है। ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन हैमरेज से भी मिर्गी होने के चांस रहते हैं।
मिर्गी के लक्षण
.बात करते हुए दिमाग ब्लैंक हो जाना
.बॉडी के किसी अंग की मांसपेशियों में अचानक फड़कना
.तेज रोशनी से आंखों में परेशानी होना
.अचानक से बेहोश हो जाना
.अचानक से मांसपेशियों पर नियंत्रण खो देना
मिर्गी के प्रमुख कारण
. सिर पर चोट लगना
. दिमागी बुखार आना
. दिमाग में कीड़े की गांठ बनना
. ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन स्ट्रोक
. शराब या नशीली दवाईयों का ज्यादा इस्तेमाल करना
अगर किसी को दौरा आता है तो रखे कुछ ध्यान
. रोगी को सुरक्षित जगह पर एक करवट लेटा दें
. कपड़े ढीले करें
. खुली हवा में रखें और आस-पास भीड़ न लगाएं
. सिर के नीचे मुलायम कपड़ा रखें
. मिर्गी के दौरे के समय रोगी के मुंह में कुछ न डालेे


Related posts

सूरजकुण्ड अन्तर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला देश की कला और शिल्प धरोहर का संरक्षक है: सुमिता मिश्रा

Metro Plus

उत्पादकता बढ़ाने के लिए संचार एक माध्यम: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

DLF Industries Association started a special Swacch Bharat Abhiyan

Metro Plus