Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

5वां अंर्तराष्ट्रीय टैटू मेले का आयोजन सैक्टर-12 के कन्वेंशन हॉल में किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 नवम्बर: सैक्टर-12 के कन्वेंशन हॉल में लाइन आर्ट टैटू द्वारा 5वां अंर्तराष्ट्रीय टैटू मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मेले में अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा मौजूद रही।
इस मौके पर मेले के आयोजक आलोक सोनी व भारत सुनेजा ने बताया कि इस मेले में विश्व के 16 देशों के महान टैटू कलाकारों ने हिस्सा लिया। जिसमें ईरान, फिनलैंड, इटली, गोवा, श्रीलंका, यंगिस्तान, यूके, क्रैच रिपब्लिक, नार्वे, यू.एस.ए, स्पेन, आस्टे्रलिया, फ्रांस, इटली, जर्मनी, नीदरलैण्ड व विश्व के मशहूर टैटू कलाकार जैसे स्मिथ यू.एस.ए, फैरविजो फरारो (इटली) जज के रूप में मौजूद है।
इस अवसर पर मेलेे को सफल बनाने में प्रवीन दत्त शर्मा, दीपक नरूला, मनीश शर्मा व संजीव कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा।


Related posts

जरूरतमंद पंजाबी परिवार के बच्चों को रोजगार से जोडऩे का अभियान चलाया जाएगा: आरके चिलाना

Metro Plus

Grand Columbus International School organized a seminar

Metro Plus

सुमित गौड़ सैकड़ों वाहनों में हजारों लोगों सहित पानीपत हुए रवाना

Metro Plus