Metro Plus News
गुड़गांवफरीदाबादहरियाणा

महावीर इंटरनेशनल ने स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया

शिविर में 225 लोगों की जांच की गई
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 नवम्बर: महावीर इंटरनेशनल ने अपने 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। गुरुग्राम स्थित आर्टेमिस हेल्थ साइंस फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 225 लोगों की जांच की गई। डॉक्टरों द्वारा नेत्र, दंात, महिला रोग, हड्डी आदि की जांच की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त वरिष्ठ मोटिवेटर डॉ० एम.पी.सिंह मुख्य अतिथि थे। उन्होंने एक्यूप्रेशर चिकित्सकों और रोको थैलेसीमिया प्रोजेक्ट में काम कर रहे कार्यकर्ताओं को प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया।
इस मौके पर डॉ० सिंह ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल सच्चे अर्थो में मानवता की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा करने से जीवन में निखार आता है। रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान, देहदान जैसे काम में सहयोग करने से देश की भी सेवा होती है। इससे पूर्व संस्था के उपाध्यक्ष लाभ चंद मेहता ने उनका सम्मान किया। संस्था के सचिव अजित पटवा ने संस्था के क्रियाकलापों की जानकारी दी। संस्था के निदेशक उमेश अरोड़ा ने डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से संस्था की गतिविधियों को दर्शाया। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को फरीदाबाद से शुरू प्रोजेक्ट रोको थेलेसीमिया महावीर इंटरनेशनल का राष्ट्रीय प्रोजेक्ट बन गया है। जम्मू मेडिकल कॉलेज में रोको थैलेसीमिया हेतु तीन टीम गठित हो गई हैं जो जागरूकता व प्रीनेटल जांच करेंगी।
इस अवसर पर संस्था की अन्य गतिविधियों पर नजर डालते हुए संस्था के निदेशक उमेश अरोड़ा ने बताया की नवजात बच्चे को बेबी किट प्रदान की जाती है। प्रतिदिन 100 जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है। उन्होंने बताया कि कभी स्कूल न जाने वाले बच्चों को महावीर इंटरनेशनल स्कूल में मुफ्त शिक्षा दी जाती है। जरूरतमंद लोगों का आंखों का ऑपरेशन मुफ्त किया जाता है। इसी के साथ श्री पटवा ने बताया कि आर्टेमिस हेल्थ साइंस फाउंडेशन की मदद से पूरे भारत में थैलीसीमिया जांच की जाएगी। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाभ चंद मेहता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि अगर पूरी मेहनत से काम किया जाता है तो 20 से 30 सालों में इसे पूरी तरह रोका जा सकता है।
इस अवसर पर राजेश मित्रा, आशीष मंगला, संजय ग्रोवर, प्रवीण रांका, महेंद्र कुमार जैन, देवन गांधी, तरुण शर्मा, शिखा अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।



Related posts

पलवल डोनर्स क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

Metro Plus

ब्राह्मण जागृति मंच की बैठक में अम्बिका शर्मा को संगठन में विशेष योगदान देने के लिए किया गया सम्मानित

Metro Plus

DM की चेतावनी, शादी समारोह व कार्यक्रमों में ज्यादा लोग इकट्ठे न हों, वरना होगी FIR

Metro Plus