Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

पलवली के मृतकों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 दिसम्बर: गांव पलवली में 17 सितम्बर को 5 लोगों की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद शिक्षा मंत्री, हरियाणा सरकार रामबिलास शर्मा द्वारा पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया गया था। मगर आज लगभग ढ़ाई महीने बीत जाने के बावजूद भी पीडि़त परिवार को एक पैसे की मदद न तो सरकार की तरफ से दी गई है और न परिवार के किसी सदस्य को सरकार की तरफ से नौकरी का भरोसा दिया गया है। उक्त वक्तव्य अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० सुरेन्द्र शर्मा बबली ने केन्द्रीय राज्यमंत्री से मुलाकात के दौरान कहे।
इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपते हुए पं० सुरेन्द्र बबली ने कहा कि 17 सितम्बर को गांव पलवली में सरपंच पति बिल्लू व उसके साथियों ने 5 निर्दोष लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके कारण कई घरों के चिराग उजड़ गए। इन 5 लोगों की रस्म क्रिया के दिन केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार ने भरोसा दिलाया था कि मुख्यमंत्री स्वयं गांव का दौरा करेंगे और पीडि़त परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी एवं मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया था। मगर न तो गांव में मुख्यमंत्री आए और न ही पीडि़त परिवार को सरकार ने कोई सहायता मुहैया कराई। उन्होंने कहा कि हमारा केन्द्रीय राज्यमंत्री से अनुरोध है कि हमारी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाए।



Related posts

रक्षाबंधन का त्यौहार रक्षा करने का त्यौहार है: सीमा त्रिखा

Metro Plus

लम्बे समय से सट्टा खिलाकर गरीबों को ओर गरीब कर रहे गिरोह का CM Flying ने किया भंडाफोड़।

Metro Plus

मानव रचना में 15 मई शुरू होने जा रहा अलग- अलग भाषाओं का समर कैंप

Metro Plus