Metro Plus News
गुड़गांवफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

ऑनलाईन एंकर टैलेंट हॅट कांटेस्ट के विजेता छात्र करेंगे नेशनल स्टूडेंट कैडर प्रोग्राम की एंकरिंग

हरियाणा पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों के लिए शुरू किया गया ऑनलाईन ऐंकर टैलेंट हॅट कांटेस्ट
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 दिसम्बर: हरियाणा पुलिस द्वारा स्टूडेंट-पुलिस कैडट प्रोग्राम के मंच संचालन के लिए एक ऑनलाईन एंकर टैलेंट हॅट कांटेस्ट शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम गुरूग्राम जिले में 24 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर होगा। यह जानकारी देते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस संधु ने बताया कि इस स्टूडेंट-पुलिस कैडट प्रोग्राम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू किए गए ऑनलाईन एंकर टैलेंट हॅट कांटेस्ट के विजेता 2 छात्र एवं 2 छात्राएं मंच का संचालन करेंगे।
पुलिस आयुक्त डॉ० हनीफ कुरैशी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधु के आदेश पर कार्यक्रम ऑन लाईन ऐंकर टैलेंट हॅट कांटेस्ट (मंच संचालन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया है। इस कांटेस्ट में जीतने वाले छात्र 24 दिसंबर को नेशनल स्टूडेंट कैडर प्रोग्राम में एंकरिंग करेंगें। उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर होगा जब एक राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में मंच संचालन छात्र-छात्राओं के हाथ में होगा। कार्यक्रम की नोडल अफिसर एसीपी पूजा डाबला (क्राईम अगेंस्ट वूमैन) को बनाया गया है। यह प्रोग्राम स्कूली छात्र/छात्राओं के लिए है। इस कार्यक्रम में कक्षा-8वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्रा भाग ले सकते है।
इस अवसर पर प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं को फेसबुक facebook.com/studentpolicecadetprogram पर अपने एंकरिंग के संबंध में अपना 2 मिनट का विडियो उपरोक्त फेसबुक लिंक पर अपलोड करना है। दो मिनट की विडियो का विषय स्टुडेंट-पुलिस कैडेट प्रोग्राम की उपयोगिता होगी। इस कार्यक्रम की जानकारी वेबसाईट Studentpolicecadet.in पर उपलब्ध है। प्रोग्राम के बारे में नवीनतम जानकारी टविटर हैंडल @studentpolice पर भी ली जा सकती है।
पुलिस आयुक्त डॉ० हनीफ कुरैशी ने बताया कि अनुभवी निर्णायकों की टीम इन विडियो की समीक्षा करेगी और आत्मविश्वास, बोलने की कला और फेसबुक पर मिले Likes और Share की संख्या के आधार पर कुल 16 श्रेष्ठ एंकरों का चयन किया जाएगा। ऑडिशन के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ 4 (2 छात्र व 2 छात्राओं) का चयन होगा और वो स्टूडेंट ही पुलिस कैडेट के राष्ट्रीय शुभारंभ कार्यक्रम का मंच संचालन करेंगे। फाइनल 16 में और अंतिम 4 में जगह बनाने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रशंसा पत्र एवं कंप्यूटर, मोबाईल फोन, हार्ड ड्राइव इत्यादि आकर्षक इनाम दिया जाएगा। स्कूल के प्रिंसीपल और संबंधित अध्यापक को भी प्रशंसा पत्र एवं मंच पर विशेष स्थान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया है। इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और स्टुडेंटस-पुलिस कैडेट प्रोग्राम से छात्रों, शिक्षकों एवं माता-पिता में भी जागरूकता पैदा होगी।
इस अवसर पर प्रोग्राम की नोडल अधिकारी पूजा डाबला एसीपी क्राईम अगेस्ट वूमैन व महिला थाना की एसएचओ सविता ने फरीदाबाद के कई स्कूलों के प्रिंसीपल के साथ मिटिंग कर उन्हें इस प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्टुडेंट को इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि स्टुडेंट्स इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए फेसबुक लिंक पर अपना विडियो 15 दिसम्बर तक अपलोड कर सकते हंै। साथ ही उन्होंने फरीदाबाद के सभी स्कूलों के प्रबंधकों/प्रधानाचार्य से अपील की है कि छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि फरीदाबाद शहर से भी कोई बच्चा इस प्रोग्राम में भाग लेकर फरीदाबाद का नाम रोशन कर सकें।



Related posts

भारतीय धर्म और संस्कृति के पुरोधा गुरू नानक देव: अमन गोयल

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट की फैयरवेल में प्रदीप पाराशर को नवाजा गया बैस्ट टीचर के अवार्ड से

Metro Plus

बदला मौसम का मिजाज: अगले दो दिन हो सकती है बारिश

Metro Plus