Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

युवा अधिवक्ताओं को भारतीय संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों एवं कत्र्तव्यों की रक्षा करनी चाहिए: डॉ० के.जी. बालाकृष्णन

इंटरनेशनल कांउसिल ऑफ ज्यूरिस्ट युवा विंग द्वारा भारतीय लॉ इंस्टीट्यूट सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 दिसम्बर: इंटरनेशनल कांउसिल ऑफ ज्यूरिस्ट युवा विंग द्वारा भारतीय लॉ इंस्टीट्यूट सुप्रीमकोर्ट में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन युवा विंग के अध्यक्ष एवं सुप्रीमकोर्ट के अधिवक्ता विकास वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत के मुख्य न्यायधीश डॉ० के.जी. बालाकृष्णन ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटरनेशनल कांउसिल ऑफ ज्यूरिस्ट के अध्यक्ष एवं सुप्रीमकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता डॉ० आदिश अग्रवाल ने की। कार्यक्रम का विषय समाज के प्रति अधिवक्ताओं की भूमिका पर रखा गया था। इस अवसर पर विकास वर्मा ने आए हुए अतिथियों को फूलों के बुके देकर स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति के.जी. बालाकृष्णन ने कहा कि बुद्विजीवी होने के साथ-साथ एक वकील सामाजिक भूमिका भी निभाता है। यह लोकतंत्र प्रणाली को मजबूत करने के लिए तीनों अंग न्यायपालिका, कार्यपालिका व विधानपालिका का गहन ज्ञान रखता है। भारतीय संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों एवं कत्र्तव्यों की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को कड़ी मेहनत के साथ-साथ आधुनिक शैली भी अपनानी होगी। उन्हें समाज के सभी वर्गो को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्व रहना चाहिए।
इस मौके पर डॉ० आदिश अग्रवाल ने कहा कि अधिवक्ता समाज का एक अभिन्न अंग माना गया है जो हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को निभाता है। वह भारतीय संविधान के अनुसार लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को समाज में जाकर कानूनी हेल्प डैस्क तथा विचार विमर्श के माध्यम से गरीब लोगों को नि:शुल्क सहायता प्रदान करनी चाहिए ताकि न्याय के लिए गरीब लोगों को परेशान न होना पड़े।
समारोह में आदिश अग्रवाल ने प्रमुख शिक्षाविद डॉ० एम.पी. सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मेंं पंजाब व हरियाणा बार कांउसिल के पूर्व चेयरमैन रजत गौतम, पूर्व सहायक महाअधिवक्ता मंदीप मलिक, ऑल इंडिया बार एसोशियशन के फौरन सेल के इंचार्ज अभिनव सिंह, दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विनोद कुमार गोयल, मानवाधिकार सेल के इंचार्ज विरेंद्र वशिष्ठ, फाईट फोर जस्टिस के संयोजक राजेश खटाना एडवोकेट तथा बार एसोशिएसन के सम्मानित पदाधिकारी विशेष तौर पर मौजूद थे।


Related posts

कांग्रेसी नेता लखन सिंगला परिवार पर नगर निगम की बड़ी कार्यवाही!

Metro Plus

विवाह की इच्छा रखने वालों को करनी चाहिए मां कात्यायनी की पूजा: जगदीश भाटिया

Metro Plus

इस वजह से शुरू हुआ था कोर्ट में वकीलों का काला कोट पहनना

Metro Plus