Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

हॉमर्टन ग्रामर में टेबल टेनिस और फुटबाल मैच की हुई शुरूआत

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 दिसम्बर: हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में खेल अभियान के दूसरे चरण में बहुत खुबी से आगे बढ़ते हुए ट्रिनटी हॉल में बैडमिन्टन खेल के बाद टेबल टेनिस के मैच शुरू हो गए है। इनका उद्वघाटन स्कूल के डॉयरेक्टर राजदीप सिंह द्वारा किया गया।
विद्यालय के डॉयरेक्टर राजदीप सिंह ने बताया कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता में फरीदाबाद की विभिन्न सोसायटियों के लगभग 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मैच अनिमेष और आर्यन के बीच हुआ जिसमें अनिमेष विजयी रहे। उन्होंने बताया कि टी.टी. प्रतियोगिताएं चार प्रमुख आयु वर्गो में हो रही है जिनमें 12 से 15 वर्ष तक के तथा 21 वर्ष से ऊपर के वर्ग सम्मिलित है। इस खेल अभियान में साथ ही सिंगल्स और डब्ल्स भी खेले जायेंगे।
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के हरे भरे मैदान में फरीदाबाद की भिन्न-भिन्न सोसायटियों से आई 12 फुटबाल टीमों के बीच लीग आधार फुटबाल मैच भी शुरू हो गए। पहला मैच वसुन्धरा और अरावली की टीमों के बीच हुआ जिसमें वसुन्धरा की टीम विजयी रही। इन फुटबाल मैचों में निर्णायक भूमिका में दिल्ली की प्रसिद्व संस्था डेल्ही डायनमॉस भी सहयोग कर रहा है।
खेल अभियान के दूसरे चरण में हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में सम्पन्न हई बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में हॉमर्टन एकेडमी का पूरी तरह बोलबाला रहा और अनेक वर्गो में उसके खिलाडिय़ों ने अपना स्थान पुरस्कार योग्य बनाया। परन्तु इस बार सीनियर वर्ग में वयोवृद्व सेवामुक्त अधिकारी एम.एस. चौधरी (आयु 75 वर्ष) द्वारा खेला जाना रहा जिन्होंने इस उम्र में भी अपने से काफी छोटे खिलाड़ी को हराते हुए सम्मान अर्जित किया। उनकी विशेष उपस्थिति पर साक्षात्कार हुआ तो उन्होंने हॉमर्टन ग्रामर स्कूल सोसायटियों के बीच करायी जाने वाली प्रतियोगिताओं की प्रशंसा करते हुए सामाजिक एकीकरण और स्वस्थ विकास के लिए इसे बहुत लाभदायी बताया। श्री चौधरी पिछले दो तीन सालों से पुलिस लाईन्स के पास कम्युनिटी सैंटर में खेलते हैं और इस प्रकार के आयोजनों को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक मानते हैं।
बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे:
अंडर 11 ब्यॉयज- स्पर्श सूद (सैक्टर-21सी) विजेता (फाईनल)
एकल – उदय प्रताप (हॉमर्टन एकेडमी) – रनर अप।
अंडर 11 गल्र्स – माधवी (हॉमर्टन एकेडमी)- विजेता
एकल – काव्या कालरा (हॉमर्टन एकेडमी) रनर अप
अंडर 15 ब्यावज – आकाश (कार्तिक अपार्टमैंट) – विजेता
एकल – गौरव मिश्रा (गोल्पफ एन्कलेव) – हॉमर्टन छात्रा
अंडर 15 गल्र्स – काकुन खान (हॉमर्टन एकेडमी)- विजेता
एकल – हर्षिक यादव – (चार्मवुड वीलेज – इंडियन ऑयल)
अंडर 13 ब्यायज – तनिष्क भाटिया (सैक्टर-21बी) विजेता
एकल – वंश (हॉमर्टन एकेडमी)
अंडर 13 गल्र्स – सृष्टि- (हॉमर्टन एकेडमी)- विजेता
एकल – सामरिका- कार्तिक अपार्टमैंट
अंडर 17 ब्यावज – करनवीर – हॉमर्टन छात्रा- एन.एच.पी.सी.
एकल – गौरव मिश्रा – हॉमर्टन छात्रा – गोल्पफ एन्कलेव
अंडर 21 ब्यायज – राहुल – हॉमर्टन एकेडमी विजेता
रिशब – प्लेटिनम सो0 -रनर
अंडर 21 गलर्स – खुशी (सुरभि अपार्टमैंट) विजेता
तान्या – (सुरभि अपार्टमैंट) विजेता
पुरूष सिंगल – पुष्पेन्द्र कुमार (कपिल विहार) विजेता
– संतोष (सुरभि अपार्टमैंट) रनर अप
महिला एकल – रिचा महोश्वरी विजेता, शिल्पा सिंह, रनर अप।
पुरूष युगल- तनुज तथा आयश जैपुरिया (सूर्या तथा क्रिएटिव अपा0) विजेता- पुष्पेन्द्र कुमार (पिल विहार) तथा कपिल सचदेव (आरपीएस) रनर अप
महिला (युगल) में -वसुंधरा एन्कलेव से शिल्पा तथा सुधा ने दीप्ति और रिचा (वसुधंरा) को हराया।


Related posts

सूरजकुंड रोड पर चल रहे अवैध अहाते और अवैध शराब की दुकानों पर CM फ़्लाइंग की कार्यवाही!

Metro Plus

साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए व्हाट्सएप या मेल पर आने वाले फर्जी लिंक से सावधान रहें: यशपाल

Metro Plus

डॉ. प्रशांत भल्ला बने ब्रिक्स काउंसिल ऑफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्टस साइंसिज के अध्यक्ष

Metro Plus