Metro Plus News
Sportsएजुकेशनगुड़गांवफरीदाबादहरियाणा

गुरूग्राम में होने वाले स्टुडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन अब फरवरी 2018 में बढ़ती सर्दी के चलते लिया गया फैसला

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
गुरूग्राम, 14 दिसम्बर: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों मे ठंड व बारिश होने की संम्भावना के चलते बच्चों को होने वाली परेशानी को मध्य नजर रखते हुए इस कार्यक्रम को अब फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लाक, दिल्ली मे स्टुडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम की रूपरेखा और 24 दिसंबर को गुरूग्राम मे होनें वाले राष्ट्रीय अनावरण कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की एक बैठक ली। बैठक में मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के अलावा हरियाणा के एडीजीपी ओपी सिंह व गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने भाग लिया।
गुरूग्राम में बारिश और ठंड की भविष्यवाणी को देखते हुए 24 दिसंबर को होने वाले स्टुडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम को 24 दिसंबर की जगह फरवरी 2018 को करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम अब फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। यह फैसला बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया और तमाम राज्यों को इससे अवग्त करा दिया गया है।
समीक्षा बैठक में सभी ने हरियाणा पुलिस द्वारा कक्षा 8वीं से लेकर 12वीं वर्ग तक के छात्रों के लिए आयोजित किए जा रहे एंकर टैलेंट हंट की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और इसे एक अति सराहनीय पहल बताया। इस कार्यक्रम से उत्साहित होकर बैठक में यह निर्णय लिया गया की केंद्रीय गृह मंत्रालय अब स्टुडेंट पुलिस कैडेंट कार्यक्रम के लोगों के डिजाईन के लिए अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराएगा। बाद में गुरूग्राम मे एडीजीपी ऑपी सिंह ने पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की और इसे बदस्तूर जारी रखने का निर्णय लिया गया कि अब फरवरी माह में होने वाले स्टुडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के राष्ट्रीय अनावरण में प्रस्तुत किए जाने वाले हरियाणवी स्वागत समूह नत्य एवं अनेकता मे एकता थीम पर सामूहिक नत्य भी स्कूली विद्यार्थियों द्वारा ही किया जाएगा। इसके लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह मे अलग से एक प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी।
इन प्रस्तुतियों का चयन राज्य भर मे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में से किया जाएगा। स्कूली छात्रों को इस तरह से महत्व दिए जाने से छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों मे भारी उत्साह है। आनलाईन एंकर टेलेंट हंट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सभी छात्र एवं छात्राए अपनी दो मिनट की विडियों फेसबुक डॉट काम स्टुडेंट पुलिस कैडेट डॉट इन पर अपलोड करना जारी रखें और कोई परेशानी आए तो कंप्यूटर इंचार्ज गोरव कोशिक के टेलिफोन नं० 9728042612 कर संपर्क कर सकते है।
इस कार्यक्रम के तहत ऑनलाईन एंकर टेलेंट हंट प्रतियोगिता में अधिकाधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए Smt Pooja Dabla ACP Crime against woman और सामाजिक कार्यकर्ता पूजा गुप्ता पुलिस पीआरओ ने अपनी टीम के साथ सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में जाकर हरियाणा पुलिस द्वारा शुरु किए गए online Talent Hunt contest के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दी।

 

 

 


Related posts

कांग्रेस की सरकार बनने पर फरीदाबाद का होगा चहुंमुखी विकास: भूपेंद्र हुड्डा

Metro Plus

सीमा त्रिखा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कल क्या कुछ खास करेंगी? देखें!

Metro Plus

बिना CLU सिनेमा की जमीन पर बन रहे अवैध मैरिज गार्डन से नगर निगम को लग रही है करोड़ों के राजस्व की चपत! जानें कैसे?

Metro Plus