Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

Kundan Green Valley स्कूल के संस्थापक शिवलाल शर्मा और लक्ष्मी देवी शर्मा की रस्म पगड़ी रविवार, 17 दिसम्बर को

शिक्षाविद्व भारत भूषण शर्मा के माता-पिता और आदर्श थे शिवलाल शर्मा और लक्ष्मी देवी शर्मा
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 15 दिसंबर: कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के डायरेक्टर एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के सदस्य शिक्षाविद्व भारत भूषण शर्मा के पिताजी शिवलाल शर्मा (80) और माताजी श्रीमति लक्ष्मी देवी शर्मा (72) की रस्म पगड़ी रविवार, 17 दिसम्बर को होगी। कुंदन कालोनी स्थित कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में यह रस्म पगड़ी दोपहर तीन बजे से रखी गई है। इससे पहले सुबह 8 बजे उनकी आत्मिक शान्ति के लिए हवन होगा तत्पश्चात 11 बजे ब्रह्मभोज होगा।
गौरतलब रहे कि भारत भूषण शर्मा के पिताजी शिवलाल शर्मा और माता जी श्रीमति लक्ष्मी देवी शर्मा का गत दिनों देहांत हो गया था जिनको उनके बड़े पुत्र तिलकराज शर्मा ने मुखाग्नि दी थी। धार्मिक प्रवृति के दोनों व्यक्ति अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर ब्रह्मलीन हो चुके हैं। दोनों अपने पीछे दो बेटों तिलकराज शर्मा व भारत भूषण शर्मा और छ: बेटियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
भारत शर्मा के माता-पिता के इस निधन पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान नवीन गुप्ता, सचिव डॉ.सुमित वर्मा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर, आकाश बहल, अतुल देव सर्राफ, एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र, शिक्षाविद्व डॉ.सुभाष श्योराण, नरेन्द्र परमार, दीपक यादव, एन.एस.यादव, स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा सहित शिक्षा जगत, राजनैतिक दलों के नेताओं तथा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकरियों ने भारत भूषण शर्मा के पिताजी और माता जी दोनों के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की बात कही है।


Related posts

भारत विकास परिषद संस्कार ने किया वर्दी वितरण

Metro Plus

मात्र 8 साल की लड़की टीन एज पुलिस (TPA) से हुई प्रभावित, CP को लिखा ई-मेल

Metro Plus

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने निकाली तिरंगा यात्रा

Metro Plus