मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली/फरीदाबाद, 29 दिसम्बर: रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक-3011 के डिस्ट्रिक गर्वनर नॉमिनी डेजिनेट (डीजीएनडी) के चुनावों में रोटेरियन संजीव राय मेहरा (DGND) चुने गए हैं। उन्हें 71 वोट मिले हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनूप मित्तल को 59 वोट मिले।
ध्यान रहे कि इस बार रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के प्रधानों ने Online Voting की थी जोकि 14 दिसम्बर से शुरू होकर कल यानि वीरवार, 28 दिसम्बर तक की गई थी। आज 29 दिसम्बर को इसका चुनाव परिणाम आया जिसमें रोटरी क्लब नई दिल्ली के रो० संजीव राय मेहरा डिस्ट्रिक गर्वनर नॉमिनी डेजिनेट (डीजीएनडी) चुने गए। संजीव राय मेहरा को रोटरी वर्ष 2020-21 के लिए डिस्ट्रिक गर्वनर चुने गए हंै।
गौरतलब रहे कि इस बार की ऑनलाईन वोटिंग के बाद हुई काऊंटिंग के पहले राऊंड में कुल 133 वोटों में से अनूप मित्तल को 57, मुनीष गौड़ को 12, संजीव राय मेहरा को 63 तथा सरोज जोशी को मात्र एक वोट मिला। इसके बाद सरोज जोशी को दुसरे राऊंड में बाहर हो गई और उनकी वोट संजीव राय मेहरा को ट्रांसफर हो गई जिसके चलते दूसरे राऊंड में संजीव राय मेहरा की वोट बढ़कर 64 हो गई। इसके बाद नंबर आया तीसरे राऊंड का जिसमें मुनीष गौड़ की 12 वोटों में से अनूप मित्तल को 2 वोट मिली जिससे उनकी वोट बढ़कर 59 हो गई जबकि 7 वोट संजीव राय मेहरा को ट्रांसफर हो गई जिससे उनकी वोट बढ़कर 71 हो गई। वहीं मुनीष गौड़ की 12 वोटों में से 3 वोट रद्द हो गई। कुल मिलाकर 130 वोटों में से संजीव राय मेहरा को 71 वोट मिली जबकि अनूप मित्तल को 59 वोट। इस तरह से संजीव राय मेहरा 12 वोट ज्यादा लेकर डिस्ट्रिक गर्वनर नॉमिनी डेजिनेट (डीजीएनडी) चुने गए।
रो० संजीव राय मेहरा के डिस्ट्रिक गर्वनर बनाए जाने की सूचना मिलते ही उनके चाहने वालों में काऊंसिल ऑफ गवर्नर (सीओजी) व रोटेरियंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। रो० संजीव राय मेहरा के डीजीएनडी चुने जाने पर डिस्ट्रिक गर्वनर रवि चौधरी, डिस्ट्रिक गर्वनर इलेक्ट विनय भाटिया, डिस्ट्रिक गर्वनर नॉमिनी सुरेश भसीन, पीडीजी विनोद बंसल, पीडीजी डॉ. सुशील खुराना, पीडीजी मुकेश अरनेजा, अशोक कंटूर, पीजेएस सरना, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान नवीन गुप्ता, रोटरी क्लब फरीदाबाद मेन के प्रधान तेजेन्द्र भारद्वाज, रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेटर के प्रधान धीरेन्द्र श्रीवास्तव, अमित जुनेजा, उद्योग जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले रो० के.सी. लखानी, पीपी रो० महेन्द्र सर्राफ, महेंद्र बब्बर, रो० जीतेंद्र सिंह छाबड़ा आदि ने खुशी जाहिर करते हुए रो० संजीव राय मेहरा को मुबारकबाद दी है।