Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

रिमांड पर लिए धोखाधड़ी के आरोपियों को कुर्सी पर बैठा चाय पिलाती है पुलिस

फाईनेंसर राजेश्वर गोयल का बेटा गौरव धोखाधड़ी के आरोप में तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 दिसंबर: दवाब में ही सही, आखिरकार पुलिस की सांठगांठ से लोगों के पैसों से मजे लेते घूम रहे धोखाधड़ी के आरोपी राजेश्वर गोयल धौजिया के बेटे गौरव गोयल को पुलिस को गिरफ्तार करना ही पड़ा। गौरव गोयल को इकोनोमिक सेल ने पलवल से गिरफ्तार कर आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर दे दिया। वो बात अलग है कि पुलिस रिमांड के बावजूद गौरव को अभी भी वे सभी सुख-सुविधाएं मिल रही हैं जो पुलिस रिमांड के आरोपी को नहीं मिलनी चाहिए। वहीं यदि इस रिमांड पर पैसे वाली मुर्गी की बजाए कोई चोर-उचक्का होता तो पता चलता कि उसका रिमांड पुलिस कुर्सी पर बैठा चाय पिलाकर लेती है या फिर उस पर अपना आन मिलो सजना, फिर कब मिलोगे जैसे चाबुक चलाकर।
जी हां, हम बात कर रहे हैं सैंट्रल जोन के इकोनोमिक सेल की जहां धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किए एक आरोपी को, जोकि पुलिस रिमांड पर है पुलिस अपने केबिन में बैठाकर पूछताछ करने के नाम पर चाय पिलाती है। ऐसा ही एक नजारा आज दोपहर करीब 4.30 बजे हमें देखने को मिला जहां सैक्टर-12 के मिनी सचिवालय की पांचवी मंजिल पर कमरा नम्बर-502 में बैठे इकोनोमिक सेल के इंचार्ज देवेन्द्र सिंह धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किए गए गौरव गोयल को अपने केबिन में बैठाकर बजाए उसका रिमांड लेने के नाम पर उसे कुर्सी पर किसी अतिथि की तरह चाय पिलाते नजर आए थे। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वो गौरव से पूछताछ कर रहे हैं।
पता तो यह भी चला है कि इकोनेमिक सेल ने करीब 10-15 दिन पहले उक्त मामले के एक अन्य आरोपी राजेश्वर गोयल धौजियां को भी पकड़ा था। वो बात अलग है कि उसे किन कारणों के चलते उसे छोड़ दिया गया ये तो पुलिस ही जाने लेकिन जिस तरीके से पकड़े गए किसी आरोपी को पुलिस क्यूं छोड़ती है ये सब जानते हैं। राजेश्वर गोयल धौजियां को पकड़े जाने की पुष्टि शिकायतकर्ता ने भी की है।
गौरतलब रहे कि गौरव और उसके पिता राजेश्वर गोयल धौजिया के खिलाफ सैक्टर-21सी निवासी सुरेश सिंघल पुत्र गौरी शंकर की शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ़ में आईपीसी के धारा 120बी, 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा नंबर-577 दिनांक 20/11-2017 को दर्ज हुआ था। सुरेश सिंघल ने अपनी शिकायत में कहा था कि वो गौरी एग्रो इंडस्ट्रीज प्रा०लिमिटेड, जोकि दयालपुर बल्लभगढ़ में थी के वे शेयर होल्डर थे। उनको शेयरों को इन दोनों बाप-बेटों राजेश्वर गोयल व गौरव गोयल ने धोखाधड़ी से अपने नाम कर लिए। जिसके चलते पुलिस ने उक्त मुकदमा दर्ज किया था।
गौरतलब रहे कि बल्लभगढ़-फरीदाबाद के लोगों के करोड़ों रूपये की रकम फाईनेंस/ब्याज के नाम पर शहर के बिल्डरों पर लगाने वाले राजेश्वर गोयल धौजियां ने करीब दो साल पहले शहर की अर्थ व्यवस्था को उनकी रकम डकार कर खराब कर दिया था जोकि आज भी सुधरने में नहीं आ रही है।                              -क्रमश:


Related posts

लोगों को हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस ने निकाला जनाक्रोश मार्च

Metro Plus

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में एमाइटी यूनिवर्सिटी द्वारा करियर काउंसलिंग पर सेमीनार

Metro Plus

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अंचल नर्सिंग होम हो सकता है सील/ध्वस्त! पढ़ें, क्या है मामला?

Metro Plus