Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ खुश रखा जाए: रविंद्र डुडेजा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 दिसंबर: फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया का हमेशा ही प्रयास रहा है की थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ खुश रखा जाए। इसी कड़ी में नववर्ष के स्वागत के लिए बच्चों को नॉएडा के किड्जेनिया वल्र्डस ऑफ वंडर ले जाया गया। वहां जाकर बच्चों ने वो मस्ती की जो देखने लायक थी।
इस अवसर पर बच्चों ने डी.जे. की धुनों पर खूब डांस किया। वहां पर बच्चों ने डॉक्टर की ड्रेस पहन डॉक्टर का अभिनय किया, किसी ने अग्निशमन अधिकारी का चार्ज संभाला, किसी ने शैफ की ड्रेस पहन कर पिज्जा बनाया, किसी ने पायलेट की ड्रेस पहन हवाई जहाज कैसै उड़ाया जाता है सीखा। बच्चों को सिखाया गया की किस प्रकार कोल्ड ड्रिंक बनाई जाती है, किस प्रकार किसी एयरपोर्ट पर एंट्री की जाती है, किस प्रकार किसी स्टोर मे खरीदारी की जाती है, किस प्रकार ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाता है, किस प्रकार बर्गर बनाया जाता है तो किस प्रकार कोरियर के पार्सल बुक किया जाता है, किस प्रकार उनको किसी पत्ते पर डिलीवर किया जाता है।
इस मौके पर बच्चों ने खुद ही बर्गर पिज्जा बनाए व खूब मस्ती के साथ खाए। ये सब बच्चों के लिए एक नया ही अनुभव था बच्चों के लिए ही नहीं उनके अभिवावको के लिए भी एक मस्ती का माहौल था जहां बच्चे अपने दोस्तों व अभिभावकों के साथ डांस करते रहे। किड्जेनिया वल्र्डस ऑफ वंडर की तरफ से सभी के लिए लजीज खाने का प्रबंध किया गया था अंत में संस्था के महासचि रविंदर डुडेजा ने किड्जेनिया वल्र्डस ऑफ वंडर के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया जिनके प्रयास से बच्चों को एक खुशी का दिन तो मिला साथ ही बहुत से नए अनुभव भी हुए।
इस अवसर पर बच्चों को ये यादगार लम्हे देने के लिए रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल के प्रेजिडेंट मुकेश अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाउन के अनिल बहल, रोटेरियन सतीश गोसांई, रोटेरियन एच.के. बतरा, रोटेरियन नरेश वर्मा का बहुत बड़ा सहयोग रहा। जो बच्चे इस टूर पर गए उनमें दिवांशु, लोकेश, माणिक, चांदनी, अभी, मानव, नितिन, कनिका, पवित्रा, शिवांगी, गणेश, पवन, पार्थ, फैरी, राहुल, रौनक, वंश, विनीत, शुभकांत शामिल थे।
इस मौके पर संस्था के महासचिव रविंद्र डुडेजा, नीरज कुकरेजा, कमलेश डुडेजा, डॉली डुडेजा, जे.के भाटिया सब नें बच्चों के साथ खूब मस्ती की।


Related posts

Metro Plus का असर, BTW मामले में Commissioner Divison का Transfer, सुनवाई की Date बदली

Metro Plus

स्वर्गीय चन्द्रशेखर ने देश और समाज का नाम रोशन किया: उमेश भाटी

Metro Plus

Rotary International president-elect, Sam Owori has died.

Metro Plus