Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

क्या अब इस देश में गरीब होने का भी जुर्माना लगेगा

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 जनवरी: बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस न होने पर स्टेट बैंंक ऑफ इंडिया ने अपने खाताधारकों पर 1771 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। स्टेट बैंक उन लोगों से जुर्माना वसूल नहीं पा रहा जो उसके लाख करोड़ से भी ज्यादा लोन लेकर चंपत हो चुके हैं। लोगों की नासमझी का लाभ उठाकर इस देश में नौटंकी हो रही है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल से नवंबर 2017 के बीच उन खातों से 1771 करोड़ कमा लिया हैं जिनमें न्यूनतम बैलेंस नहीं था। यह डेटा वित्त मंत्रालय का है। न्यूनतम बैलेंस मेट्रो में 5000 और शहरी शाखाओं के लिए 3000 रुपये रखा गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई से सितंबर की तिमाही में 1581 करोड़ रुपये की वसूली की थी। यह पैसा बैंक की दूसरी तिमाही के मुनाफे से भी ज्यादा है।
स्टेट बैंक के पास 42 करोड़ बचत खाता धारक हैं। इनमें से 13 करोड़ बेसिक बचत खाते और जनधन योजना के तहत खुले खातों से न्यूनतम बचत न होने का जुर्माना नहीं लिया गया। उन्हें इससे मुक्त रखा गया। 29 करोड़ बचत खाताधारकों में जरूर ऐसे रहे होंगे जो अपने खाते में न्यूनतम बचत नहीं रख पाते होंगे। इसका संबंध उनकी आर्थिक स्थिति से ही होगा। इनके खाते से 100.50 काटते-काटते बैंक ने 1771 करोड़ उड़ा लिए। अगर इनके पास पैसा होता तो क्यों ये कम रखते। जाहिर है रखते ही।
मगर इस कमजोर आर्थिक स्थिति में भी बैंक ने उनसे जुर्माना वसूला। ये एक किस्म का चंपारण का तीन कठिया सिस्टम है जिसके तहत किसानों को अपने खेत के तीन हिस्से में नील की खेती करनी ही होती थी ताकि नील के मैनेजरों का मुनाफा और बढ़ सके।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर एनपीए का बोझ सबसे ज्यादा है। बैंक की हालत खस्ता है। वह उन लोगों से जुर्माना वसूल नहीं पा रहा जो उसके लाख-करोड़ से भी ज्यादा लोन लेकर चंपत हो चुके हैं। एनपीए के बाद नोटबंदी ने बैंकों को भीतर से कमजोर कर दिया है। बैंक ने खुद को बचाने के लिए कमजोर लोगों की जेब काट ली, गला काट लिया, आप चुप रहिए, सिसकते रहिए और अपनी मेहनत की कमाई से बैंक को 1771 करोड़ रुपये देते रहिए।
पंजाब नेशनल बैंक ने भी इस जबरन वसूली से 97.34 करोड़ रुपये कमाए हैं। सेंट्रल बैंक ने 68.67 करोड़ रुपये और केनरा बैंक ने 62.16 करोड़ कमाए हैं। पंजाब और सिंध बैंक ने इस तरह का जुर्माना नहीं लिया है। स्टेट बैंक ऐसा करने वाला एकमात्र बैंक है।
खाते में कम पैसा होने का जुर्माना वसूला जा रहा है। आप नकद लेन-देन न कर पाए इसके लिए जबरन रास्ते बंद किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जितना भी पैसा है। बैंक में रखिए,जब आप बैंक में रखते हैं तो कहा जाता है कि कम रखा है। चलो अब जुर्माना भरो। ज्यादा रखेंगे तो ब्याज कम दिया जाएगा।
अब देखिए कि आप अपनी आर्थिक स्वतंत्रता गवा रहे हैं या पा रहे हैं। क्या गरीब होने का जुर्माना भी देना होगा अब इस देश में।


Related posts

पुलिस कमिश्नर ने दिए अपराधियों की जन्मकुंडली तैयार कर उन्हें ठोकने के आदेश।

Metro Plus

बच्चे, बूढ़े और जवान सभी आपसी बैर भुलाकर खेलते हैं होली: धर्मपाल यादव

Metro Plus

खेल हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण: धर्मबीर भड़ाना

Metro Plus