Metro Plus News
एजुकेशनगुड़गांवफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

केन्द्रीय विद्यालयों पर नहीं है शिक्षा विभाग का अंकुश?, स्कूलों में बढ़ सकती हैं 16 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 5 जनवरी: लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए सरकार 8 जनवरी के बाद अभी 16 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां ओर आगे बढ़़ा सकती है। इस आशय के संकेत शिक्षा मंत्रालय से मिले हैं। बताते है कि इस बारे में अभी बातचीत चल रही है जिस पर फैसला एकाध दिन में हो सकता है।
शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार मौसम को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां 16 जनवरी तक बढ़ाने पर विचार कर रही है जिसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बातचीत चल रही है। ये भी हो सकता है कि ये छुट्टियां पूरे हरियाणा में सारे स्कूलों में ना होकर जिला स्तर पर वहां के मौसम को देखते हुए हो। इसका फैसला संबंधित जिले के उपायुक्त या फिर जिला शिक्षा अधिकारी पर भी छोड़ा जा सकता है कि वो अपने-अपने जिले में वहां के मौसम को देखकर छुट्टियों का फैसला अपने स्तर पर करें।
हालांकि जब 25 दिसंबर से सभी स्कूलों में छुट्टियां शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेशित की गई थी उस समय स्कूलों ने इसका दबी जबान में विरोध किया था, वहीं बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए अम्बाला की निशा एजुकेशनल सोसाइटी अपने प्रधान कुलभूषण शर्मा के माध्यम से 29 दिसंबर को इस फैसले को कैंसिल करवाने को लेकर हाईकोर्ट भी गई थी पर हाईकोर्ट ने भी इसका फैसला शिक्षा विभाग पर छोड़ दिया था। शिक्षा निदेशालय ने उस समय उक्त संस्था के मेमोरंडम पर हाईकोर्ट के निर्देश पर तय सीमा में सुनवाई तो की लेकिन छुट्टियां कैंसिल नहीं की। शिक्षा विभाग के डायरेक्टर राजीव रतन ने अपने आदेशों में पूरे तर्क के साथ अपनी बात कही थी जिन कारणों के चलते उन्होंने छुट्टियां रद्द नहीं की।
लेकिन अब जब नए साल 2018 में प्रवेश करते ही पहले दिन से सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए तो लोग घरों में कम्बल-रजाईयों में छिपने लगे। कंपकंपाती/ठिठुरती ठंड ने छोटे बच्चों तो छोड़ो बड़़ों-बड़ों को भी कम्बल-रजाईयों में घुसने के लिए मजबूर कर दिया है। सुबह-शाम की ठंड ने तो आजकल जीना दुश्वार/दुभर कर रखा है।
इस ठंडे मौसम को देखते हुए कम से कम छोटे बच्चों के अभिभावक तो नहीं चाहते कि अभी स्कूल खुलें, लेकिन जिन बड़ी क्लासों के बच्चों के बोर्ड के एग्जाम हैं उनके लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। वर्ना कम से कम उनके लिए एक्स्ट्रा क्लास तो लगाई जा सकती है जैसा कि स्कूल वाले भी चाहते हैं। इसलिए बोर्ड एग्जाम वाले स्कूली बच्चों की पढ़ाई और भविष्य को देखते हुए शिक्षा विभाग को चाहिए कि वो इस दिशा में सोचते हुए या तो स्कूलों को खुलवा दे या फिर कम से कम एक्स्ट्रा क्लास लगाने के आदेश जारी कर दे चाहे इसके लिए वो स्कूल समय में बदलाव कर दें।
क्या केन्द्रीय विद्यालयों पर नहीं है शिक्षा विभाग का अंकुश? :
ध्यान रहे कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश भर के सभी स्कूलों, चाहे व प्राईवेट हो या सरकारी में 8 जनवरी तक छुट्टियां करने के आदेश जारी किए हुए हैं। यहां तक इनमें बोर्ड क्लासों के बच्चों के लिए भी एक्सट्रा क्लास लगाने का प्रावधान स्कूल संचालकों के चाहते हुए भी नहीं दिया गया। वावजूद इसके फरीदाबाद के सैन्ट्रल स्कूलों में बोर्ड क्लासों के बच्चों के लिए 8 से 12 बजे तक एक्सट्रा क्लासें लगाई जा रही हैं। लगता है कि या तो केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को ठंड नहीं लगती या फिर सरकार या शिक्षा विभाग का इन पर कोई अंकुश नही है। इस बारे में जब जिला शिक्षा अधिकारी सतवेन्द्र कौर से बात करनी चाही तो ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में होने के उनसे इस मामले में बातचीत ना हो सकी।
अब देखना यह है कि सरकार और शिक्षा विभाग इस दिशा में अब क्या कदम उठाता है जिस पर पूरे हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों की नजर है।
यहां यह भी ध्यान रहे कि उपरोक्त शीतकालीन सत्र की छुट्टियों को कैंसिल कराने के लिए एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस.गोंसाई के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द, गुरूग्राम से कर्नल प्रताप सिंह, नरेन्द्र परमार आदि पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से 26 दिसम्बर को उनके गुरूग्राम स्थित निवास पर मिला था। उनसे मिलने के बाद एचपीएससी द्वारा अपनी एसोसिएशन के सदस्यों को एक मैसेज जारी कर दिया गया था कि मंत्री महोदय ने उनकी बात सुनकर छुट्टियों के आदेश रद्द कर दिए है और कल से सभी स्कूल खुलेंगे। इस खबर को मैट्रो प्लस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसके बाद ना जाने क्या हुआ मैट्रो प्लस की इस खबर के बाद कुछ ही घंटे बाद फरीदाबाद के उपायुक्त की तरफ से एक आदेश जारी कर दिया गया कि जो भी स्कूल खुले मिलेंगे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके बाद रात को 8:57 बजे पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की तरफ से स्कूल खुले रहने तथा खोलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश जारी हो गए।
बात यहीं खत्म नहीं हुई, रात को करीब 10:30 बजे स्वयं हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने टिवट्र पर ट्विट जारी कर कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रद्द करने बारे कोई आदेश जारी नही किए गए हैं। सोशल मीडिया पर चल रही सभी खबरें अफवाह है।
जो भी हो, इस सारे नाटकीय घटनाक्रम के बाद स्कूलों की छुट्टियां तो कैंसिल नहीं हुई बच्चों को पढ़ाई का नुकसान जरूर हुआ।

शिक्षा विभाग के डॉयरेक्टर राजीव रतन द्वारा शीतकालीन सत्र की छुट्टियों को लेकर जारी किए गए आदेश की कॉपी

एचपीएससी द्वारा 26 दिसम्बर को अपने सदस्यों को डाला गया मैसेज

जिला उपायुक्त द्वारा स्कूल खोले जाने पर जारी किए गए आदेश की कॉपी

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश की कॉपी

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा द्वारा Twitter पर किया गया Twit

शिक्षा विभाग के डॉयरेक्टर राजीव रतन द्वारा निशा एजुकेशनल सोसायटी के मेमोरेंडम पर सुनवाई के बाद किए गए आदेश की कॉपी

मैट्रो प्लस द्वारा इस संबंध में प्रकाशित की गई अब तक की खबरें।

सरकार की किरकिरी, स्कूलों की छुटि़टयों के सरकारी आदेश वापिस

स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे, जो खुलेगा उस पर FIR होगी

आखिर बच्चों की पढ़ाई के नुकसान का जिम्मेदार कौन?

 


Related posts

आखिर DC विक्रम सिंह ने क्यों बंद करवाएं शराब के ठेके?

Metro Plus

Shemrock तथा Bal Basera सहित शहर के 9 स्कूलों को किया नगर निगम ने सील

Metro Plus

विद्यासागर अकादमी के खिलाड़ी का बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ चयन

Metro Plus