मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 जनवरी: थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों को अभी तक एक साधरण ब्लड ट्रांसफूजन सेट से ही रक्त चढ़ाया जा रहा था। जिसके कारण बच्चों को बार-बार बुखार हो जाता था रक्त को बीच-बीच में रोककर दवा देनी पड़ती थी। अब रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टॉउन के सहयोग से बच्चों को रक्त एक विशेष प्रकार के फिल्टर द्वारा चढ़ाया जाएगा। जिससे बच्चों को रक्त आसानी से व सुरक्षित रूप से चढ़ेगा। इस प्रकार फिल्टर के लिए संस्था पिछले कई वर्षो से सरकार को लिखती आ रही है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।
हरियाणा स्वस्थ विभाग तो कहता है फिल्टर के लिए बजट सिविल हॉस्पिटल फरीदाबाद में भेज दिया गया है। परन्तु यहां किसी अधिकारी को कुछ मालूम ही नहीं है। सिर्फ चक्कर ही काटने पड़ रहे थे। 200 फिल्टर का प्रबंध रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टॉउन के रोटेरियन व उनकी पत्नियों ने किया। जिसके लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टॉउन के पूर्व प्रेजिडेंट रोटेरियन सतीश गोंसाई, क्लब के प्रेजिडेंट रोटेरियन अनिल बहल, रोटेरियन पंकज गर्ग, रोटेरियन अमरजीत लाम्बा का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर रोटेरियनस ने आश्वासन दिया की आगे भी ऐसी प्रकार बच्चों की सेवा करते रहेंगे ताकि बच्चों को बिना किसी तकलीफ के सुरक्षित रूप से रक्त चढ़ाया जा सके। इस विशेष कार्यक्रम में आईएमए फरीदाबाद की प्रेजिडेंट डॉक्टर पुनिता हसीजा, प्रतिभा गोंसाई, कमल सिंह, पूनम बहल, डॉक्टर डिंपल वर्मा, डॉक्टर कविता गर्ग, सुदेश लाम्बा, ऋतू गुप्ता, वंदना जैन, सुरूचि जैन, मीनाक्षी लॉल, विभा खोसला, प्रेरणा भाटिया, श्री राम जी धर्मार्थ हॉस्पिटल के कवल खत्री, मदन चावला, जे.के. भाटिया, बी.दास. बतरा, पंकज चौधरी ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल के प्रेजिडेंट रोटेरियन मुकेश अग्रवाल व शशि अग्रवाल ने आश्वासन दिया की वो भी बच्चों के सुरक्षित ब्लड ट्रांसफूजन के लिए जल्द ही फिल्टर्स का प्रबंध करेंगे ताकि बच्चों को किसी प्रकार की रक्त चढ़वाते समय तकलीफ न हो। बच्चों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया जिसके लिए पाली के्रशर जोन के प्रेजिडेंट धर्मवीर भड़ाना, हरीश मित्तल व उनकेसाथियों का विशेष सहयोग रहा। अंत में फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महा-सचिव रविंद्र डुडेजा ने संस्था की ओर से रोटेरियन अनिल बहल को एक स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।