Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादहरियाणा

Yes Bank लाएगा ऐसा ATM न कार्ड की जरूरत होगी, न पिन की

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 6 जनवरी: निजी क्षेत्र के यस बैंक ने फिनटेक क्षेत्र की स्टार्टअप नियरबाय टेक्नॉलजीज के साथ करार किया है। इसके तहत नियरबाय टेक बैंक को आधार आधारित ऐसा एटीएम उपलब्ध कराएगी, जिसमें कार्ड या पिन की जरूरत नहीं होगी। ग्राहक रिटेलरों के पास पैसा जमा करा सकेंगे और निकाल सकेंगे।
यस बैंक ने अपने बयान में कहा कि पेनियरबाय मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल स्मार्टफोन पर किया जा सकेगा। इसमें कोई रिटेलर ग्राहकों के लिए आधार एटीएम, आधार बैंक शाखा के रूप में काम कर सकेगा और नकदी जमा कराने या निकालने की सुविधा दे सकेगा। यस बैंक और नियरबाय ने इस सेवा को शुरू करने के लिए नैशनल पेमेंटस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ नजदीकी में काम किया है।
पेनियरबाय आधार एटीएम यस बैंक और बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट के जरिए उपलब्ध होगा। इसके नेटवर्क में 40,000 टच पॉइंट होंगे। आधार नंबर और उंगली की छाप का इस्तेमाल कर ग्राहक उन स्थानों से नकदी निकाल सकेगा या किसी तरह का अन्य लेनदेन कर सकेगा। नियरबाय ने आधार सेवाओं के बारे में जागरूकता और इसको लोकप्रिय बनाने के लिए रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया से करार किया है।
इसके तहत ग्राहकों को जागरूक किया जाएगा और यह सेवा देश के दूरदराज स्थानों तक पहुंचाई जाएगी। नियरबाय टेक्नोलॉजीज के संस्थापक आनंद कुमार बजाज ने कहा इस सेवा के साथ हमारा उद्वेश्य भुगतान के लिए सुविधा प्रदान करना है। यस बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी रितेश पई ने कहा कि इस गठजोड़ के जरिए हम कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था के सपने को पूरा करना चाहते हैं।


Related posts

Advanced Education में रोटरी क्लब ग्रेस ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर

Metro Plus

14 मई को होगी देश की पहली डिजिटल रैली: विपुल गोयल

Metro Plus

श्री मद् भागवत् कथा में 30 रक्तदानियों ने दी शहिदों को श्रद्धांजलि

Metro Plus